सजैस महिला प्रकोष्ठ ने किया शिक्षण सामग्री का वितरण
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ८ जुलाई ;अभी तक; सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय खानपुरा में महिला प्रकोष्ठ महामंत्री राखी नाहर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नाहर परिवार द्वारा बालिकाओं को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।
महिला प्रकोष्ठ पूर्व महामंत्री शशि मारू ने कहा कि शिक्षा इंसान को सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करती है। शिक्षा के द्धारा ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है। इसलिए हर इंसान को शिक्षा का महत्व समझना चाहिए एवं इसके प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए।
महिला प्रकोष्ठ महामंत्री राखी नाहर ने कहा कि हमारी भावी पीढ़ी की शिक्षा सामग्री के अभाव में अधुरी न रहे इसलिये हम सबकी जवाबदेही है कि हम उन्हें शिक्षा प्राप्त करने में आवश्यक संशाधन उपलब्ध कराये।
इस अवसर पर पूर्व महामंत्री शशि मारू, महामंत्री राखी नाहर, मंत्री पूनम गांधी, शिक्षा मंत्री मीना पारीख, सहमंत्री पद्मा मेहता, अर्पणा जैन, श्रुति पालरेचा, नीता जैन, अनिता मारू, श्रद्धा कटारिया, मीना कोठारी, प्रमिला कटारिया, पुष्पा रांका, जयश्री नलवाया सहित अनेक सदस्याये उपस्थित थे। आभार मंत्री पूनम गांधी ने माना।