प्रदेश
सभी समाजों के लाभार्थी परिवार के सहयोग से बूथ पर पूर्व से अधिक 370+ वोट संभव – धाकड
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ७ अप्रैल ;अभी तक; आज जिला भाजपा कार्यालय मंदसौर पर उज्जैन संभाग के क्लस्टर प्रभारी, मध्य प्रदेश शासन के सहकारिता, खेल एंव युवा कल्याण विभाग मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, एवं उज्जैन संभाग संगठन प्रभारी प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जीतू जिराती के निर्देशानुसार जिले के समस्त 164 शक्ति केन्द्रों के सम्मेलन हेतु आवश्यक बैठक मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव संयोजक देवीलाल धाकड एंव भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ पं.दीनदयाल उपाध्याय जी एंव डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात भाजपा जिला पदाधिकारी गणों द्वारा मंचस्थ अतिथियों का स्वागत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव संयोजक देवीलाल धाकड ने कहा की लोकसभा चुनाव 2024 आप सभी जिम्मेदार पदाधिकारीयों के नेतृत्व में भारी बहुमत से विजय लक्ष्य को लेकर लड़ा जा रहा है। शीर्ष नेतृत्व जो भी संगठनात्मक कार्यक्रम हमें संपादित करने हेतु निर्देशित करते है उसके कई सकारात्मक परिणाम हमारी पार्टी को प्राप्त होते है। पूर्व मे भी आप सभी की मेहनत और परिश्रम से गांव चलो अभियान और लाभार्थी संपर्क अभियान को सम्पन्न करने में मंदसौर जिला संगठन की दृष्टि में अग्रणी रहा है। अब हमें शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार शक्ति केंद्र सम्मेलन को सफलता पूर्वक सम्पन्न कर शक्ति केन्द्रो पर संगठन का कार्य कर रही पंच परमेश्वर टोली एंव बूथ पर कार्य कर रही बूथ त्रिदेव और बूथ समिति को सक्रिय कर लोकसभा चुनाव में बूथ पर पूर्व परिणामों से 370+ वोट प्राप्त करने का लक्ष्य देना है। शक्ति केन्द्र के सम्मेलन तभी सफल माने जायेगें जब उस सम्मेलन में अपेक्षित पदाधिकारी एंव कार्यकर्ताओं की उपस्थिति शत प्रतिशत हो इसके लिये आप सभी प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति, जिला पदाधिकारी को मंडल अध्यक्ष गणों के साथ योजना बना कर शक्ति केंद्र सम्मेलन सम्पन्न कराना होगें। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यप्रणाली से अधिकांश युवा वर्ग एंव मातृशक्ति प्रभावित हो रही है। ऐसे युवा एंव मातृशक्ति वर्ग से संपर्क कर उन्हे अपनी विचारधारा से जोड़ना चाहिये। इसके लिये हम आने वाले दिनों में सम्मेलन आयोजित कर रहे है।
बैठक में आगामी संगठनात्मक जानकारी एंव कार्य योजना बताते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार हमें 8 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच जिले के 164 शक्ति केन्द्रों पर बैठक कर सम्मेलन आयोजित करना है। इसके लिए एक दिन में हमें दो शक्ति केन्द्रो की बैठक अनिवार्य रूप से करना है। प्रत्येक शक्ति केन्द्र की बैठक में लगभग 100 से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करें। इन शक्ति केंद्रों के सम्मेलन में जिले के पदाधिकारी वक्ता के रूप में जायेगें और सम्मेलन में संगठन द्वारा बताये गये आवश्यक करणीय कार्यो को सम्पन्न करवायेगें। इसी सम्मेलन में लोकसभा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता की नामांकन रैली को सफल बनाने के लिये शक्ति केन्द्र में सम्मिलित समस्त बूथों से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित करेगें। सोशल मीडिया टीम को सक्रिय करेगें और वर्ष 2018, 2019, 2023 के चुनाव परिणाम पर चर्चा करेगें। मुझे पूरी उम्मीद है की हम पुनः एक बार मंदसौर जिले से ऐतिहासिक वोटो के साथ भाजपा उम्मीदवार को विजय बनाने में सफल रहेगें।
बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, पिछडा मोर्चा प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार, जिला कार्यालय प्रभारी पारस मावर, राजेश सेठिया, राजेश पालीवाल, राजु चावला, अजय तिवारी, नरेन्द्र पाटीदार, राधेश्याम जाट, रमेश धाकड, जगदीश परमार, अशोक गोखरू, हिम्मत डांगी, मंडल अध्यक्षगण अरविंद सारस्वत, विकास सुराणा, ईश्वर सिंह पंवार, धीरज संघवी, अभिषेक मांदलिया, चंद्रप्रकाश पंडा, ओमप्रकाश परमार, लाल सिंह देवड़ा, भारतसिंह डांगी, सौदान सिंह गुर्जर, राजमल सुरावत, जितेन्द्र जाट, नेपाल सिंह चौहान, मुकेश खमेसरा, राजकुमार पोरवाल आदि उपस्थित थे।
बैठक का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश पालीवाल ने किया एंव आभार भाजपा जिला मंत्री अजय तिवारी ने माना।
उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जैन ने दी।
उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जैन ने दी।