प्रदेश

समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान की परिवहन के दौरान चोरी ;एसडीएम वारासिवनी सुश्री कामिनी ठाकूर के नेतृत्व में जांच दल गठित किया गया

आनंद ताम्रकार

बालाघाट २८ दिसंबर ;अभी तक; समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान की परिवहन के दौरान चोरी किये जाने की सूचना मिलने पर कलेक्टर बालाघाट के निर्देश पर बीती रात 27 दिसंबर 2023 को एसडीएम वारासिवनी सुश्री कामिनी ठाकूर के नेतृत्व में जांच दल गठित किया गया जिसमें नायब तहसीलदार वारासिवनी, थाना प्रभारी वारासिवनी, कनिष्ठ आपूर्ति वारासिवनी, मंडी उपनिरीक्षक द्वारा मेंहदीवाडा स्थित लक्ष्मी राइस उद्योग की जांच की गई जहां मौके पर जांच दल को राइस मिल के परिसर में 175 बारदाने रखे पाये गये बारदानों की जांच करने पर खाली बारदानों में खरीफ उपार्जन वर्ष 2023-24 के स्टेशसील लगे हुए थे तथा नीले रंग के धागों की सिलाई से सिले गये थे एवं जिन पर उपार्जन केन्द्र बहेगांव,लालबर्रा की पर्ची लगी पाई गई।

जांच के दौरान पाया गया की लक्ष्मी राईस उद्योग के द्वारा कस्टम राईस मिंलिग हेतु खरीफ उपार्जन वर्ष 2023-24 में उपार्जन केन्द्र पिण्डकेपार एवं झालीवाड़ा की धान का उठाव कर मिलिग करने हेतु विपणन संघ बालाघाट से अनुबंध किया गया था जिसके अनुसार मिलिग कर चांवल जमा कर दिया गया है। मौके पर लक्ष्मी राईस उद्योग के संचालक से उपार्जन केन्द्र बहेगांव की पर्ची वाले खाली बारदानों के सबंध में पूछताछ किये जाने पर उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया मौके पर बारदानों को अभिरक्षा में लेकर प्रकरण तैयार किया गया जिसे कलेक्टर महोदय के समक्ष अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button