प्रदेश
समस्त हिन्दू समाज व श्री राम युवा सेना के तत्वावधान में प्रभु राम के जयकारों के साथ नगर में निकली विशाल शोभायात्रा
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर एक अप्रैल ;अभी तक; समस्त हिन्दू समाज एवं श्री राम युवा सेना द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीराम नवमी के उपलक्ष में 31 मार्च, शुक्रवार को भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली। यह शोभायात्रा सत्संग भवन श्री रामजी की तस्वीर की महाआरती कर शाही बग्गी में विराजित किया। उसके पश्चात् स्वामी मणि चैतन्यजी महाराज, पूज्य श्री गुरूजी दिलीपजी व्यास, पूज्य गुरूजी श्री शिवकरण प्रधान, अनिता दीदी के सानिध्य में शोभायात्रा नगर में निकली। इस शोभायात्रा में मातृशक्ति कलश धारण कर सम्मिलित हुई।
श्रीराम युवा सेना के प्रदेश अध्यक्ष सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने बताया कि शोभायात्रा में राधा-कृष्ण एवं राम दरबार की झांकियों ने समा बांधा। ट्राले पर सवार होकर इन झांकियों में भगवान राम, सीता व हनुमान तथा राधा कृष्ण व सुदामा का रूप धारण कर कलाकारों से सुन्दर नृत्य की प्रस्तुतियां दी। साथ ही शाही बग्गी में पं. श्री शिवकरण प्रधान एवं पं. श्री दिलीप व्यास भी विराजित होकर शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा में बैण्ड, ढोल व डी.जे. पर युवा नृत्य करते हुए चल रहे थे।
शोभायात्रा खानपुरा से प्रारंभ हुई जो प्रतापगढ़ पुलिया, मण्डी गेट, धानमण्डी, बड़ा चौक, गणपति चौक, अशोक टॉकीज रोड़, शुक्ला चौक, कालाखेत मेन रोड़ से, नीलम होटल रोड़, पुराना बस स्टेण्ड, युवराज क्लब रोड़ होते हुए गांधी चौराहा से तलाई वाले बालाजी मंदिर पहुंची। शोभायात्रा का मार्ग में अनेक जगह स्वागत हुआ।
शोभायात्रा में सर्व हिन्दू समाज व श्रीराम युवा सेना के समस्त पदाधिकारी व बड़ी संख्या में राम भक्त उपस्थित थे।
शोभायात्रा में सर्व हिन्दू समाज व श्रीराम युवा सेना के समस्त पदाधिकारी व बड़ी संख्या में राम भक्त उपस्थित थे।