समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यक्रम का आयोजन
दीपक शर्मा
पन्ना १४ मार्च ;अभी तक; स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय जनकपुर पन्ना मे विशेष शिक्षा श्रवण बाधित पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं ने सीबीआर का आयोजन खजूरी कुडार में किया गया। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत डीएड एच.आई के विद्यार्थियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर विकलांग बच्चों की जानकारी एकत्र की गई। तथा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
श्रवण बाधित दृष्टिबाधित, मानसिक मंद ग्रसित, निसक्तजन से ग्रसित 28 बच्चों ने अपना परीक्षण करवाया। शिविर में नाक, कान, गला, नेत्र एवं मानसिक मंदता के क्षेत्र के चिकित्सको ने दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया। परीक्षण उपरांत श्रवणबाधित छात्र मुकेश गौंड पिता बिहारी आदिवासी कक्षा 8 वी के रूप में दिव्यांगता की पहचान की गई एवं शिविर में दिव्यांग बच्चों को और अभिवको को अन्य शासकीय सुविधाओ एवं, विकलांगता प्रमाण पत्र, एवं पेंशन सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई।
विशेष शिक्षा पाठ्यक्रम में समस्त छात्र एवं महाविद्यालय प्राचार्य आलोक कुमार, लालता प्रसाद लोध, देवेंद्र कुमार, बादल बढ़ोलिया, श्रीमति वर्षा शर्मा, श्रीमति अंजुलता पांडे, श्रीमती स्वाति सिंह, नील कुमार, आशीष सोनी, रूपेन्द्र पटेल, रामाधार खटीक आदि उपस्थित स्टाफ उपस्थित रहा।