प्रदेश

सरकारी कर्मचारियों ने बिजली बिल अदा नहीं किया,तो वेतन भुगतान पर रोक लगेगी

देवेश शर्मा
मुरैना 15 नवम्बर ;अभी तक ;  सरकारी कर्मचारी 15 दिन के अंदर बिजली का बिल अदा करें। यह आदेश मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बिजली कंपनी अधिकारियों की मौजूदगी में गुरुवार को दिया। उन्होंने आदेश दिया है कि जब तक सराकारी कर्मचारी अपना बिजली का बिल नहीं भरेगा, उसका वेतन नहीं निकल जाएगा।
बता दें, कलेक्टर की अध्यक्षता में बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान बिजली कंपनी अधिकारियों ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों पर बड़ी मात्रा में बिजली का बिल बकाया है। यह कर्मचारी अपने पद का लाभ उठाते हुए बिजली का बिल अदा नहीं कर रहे हैं।
5 लाख से अधिक राशि के बकायदार पहले कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ बड़े-बड़े बकायादारों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। चर्चा के बाद बैठक में निर्णय लिया कि 5 लाख से अधिक के कॉमर्शियल कनेक्शन धारियों की तालाबंदी की जाए, जिसमें मैरिज होम पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में महाप्रबंधक बीएस दांगी, उप महाप्रबंधक सचदेवा सहित समस्त विभाग प्रबंधक उपस्थित रहे।

 


Related Articles

Back to top button