प्रदेश

सरस्वती बस्ती में आयोजित हुआ कुष्ठ रोग निदान शिविर

mahaveer agrwal 

 मंदसौर 18 november ;abhi tk;   समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट ताहिरपुर, मंदसौर रेडक्रास सोसायटी, मंदसौर सेवा भारती समिति एवं केशव स्मारक समिति मंदसौर के संयुक्त तत्वावधान में कुष्ठ रोग निदान शिविर का आयोजन सरस्वती बस्ती मंदसौर में आयोजित किया गया जिसमें समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट से आई चिकित्सकों की टीम एवं मंदसौर जिला चिकित्सालय की टीम ने मिलकर स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं दवाई का वितरण भी किया गया।
                            कार्यक्रम का शुभारंभ जिला संघचालक श्री दशरथ सिंह झाला, रेडक्रास के अध्यक्ष श्री प्रीतेश चावला, विभाग सेवा प्रमुख श्री नारायण सिंह राठौर ने दीप प्रज्वलन कर किया।
                                स्वागत सेवा भारती समिति के सचिव गिरजा शंकर मोदी ने जिला संघचालक, रेडक्रास के अध्यक्ष,विभाग सेवा प्रमुख का एवं रेडक्रॉस के उपस्थित संचालकों का किया स्वागत किया और जानकारी में बताया कि समर्पण फाउंडेशन द्वारा मध्यप्रदेश के 12 जिलों में 23 बस्तियों में यह चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसका आज मंदसौर में अंतिम शिविर है । इस दौरान फाउंडेशन की डॉ संतोष रानी ने कुष्ठ रोग को लेकर जो सेवा कार्य किए जा रहे है उसकी जानकारी दी।
                                जिला संघचालक श्री झाला ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग एवं व्यक्ति का स्वस्थ रहना राष्ट्र के लिए अनिवार्य है। विभाग सेवा प्रमुख श्री राठौर ने कहा कि  सभी के स्वस्थ रहे और कोई रोग से पीड़ित न हो तभी समाज उन्नति सही तरीके से कर सकता है। रेडक्रॉस अध्यक्ष श्री चावला ने कहा कि सेवा के कार्य में रेडक्रॉस कार्य करती ही है और सदैव सेवा कार्य करती रहेगी ।
                                         शिविर में समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट से चिकित्सक डॉ संतोष रानी एवं सहयोगी तरुण कुमार,अंकितनकुमार,रोहित कुमार,संदीप कुमार मंदसौर जिला चिकित्सालय से डॉ सपना राठौर, डॉ छवि आसवानी, डॉ प्रीति जी वास्केल एवं टीम ने चिकित्सा सेवाएं दी । जिसमें 112 रोगियों का परीक्षण किया गया ।
कार्यक्रम में सेवा भारती मंदसौर के पिंकेश चोरड़िया, गोपाल परवानी, केशव स्मारक समिति से सचिव सुरेश कालानी, रेडक्रॉस समिति से मानसेवी सचिव राहुल चौहान, कोषाध्यक्ष राहुल सोनी, संचालकगण राजेश नामदेव, आशीष खमेसरा,चंद्रशेखर निगम एवं पुरुषोत्तम भट्ट और बस्ती निवासी उपस्थित रहे । आभार रेडक्रॉस के मानसेवी सचिव श्री राहुल चौहान ने माना।

Related Articles

Back to top button