प्रदेश

सिकंदराबाद-उदयपुर सिटी के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन 

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ अप्रैल ;अभी तक;  ग्रीष्‍मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अति︢रिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों पर ठहराव के साथ सिकंदराबाद से उदयपुर सिटी के मध्‍य 07123/07124 सिकंदराबाद उदयपुर सिटी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस का परिचालन किया जाएगा। इस ट्रेन के दोनों दिशाओं में दो-दो फेरों का परिचालन किया जाएगा।
गाड़ी संख्‍या 07123 सिकंदराबाद उदयपुर सिटी स्‍पेशल 16 एवं 23 अप्रैल, 2024  मंगलवार को 23.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर(22.57/22.59, बुधवार), उज्‍जैन(00.40/00.45, गुरुवार) एवं नागदा( 02.00/02.15) होते हुए  गुरुवार को 17.45 बजे उदयपुर सिटी पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 07124 उदयपुर सिटी सिकंदराबाद स्‍पेशल 20 एवं 27 अप्रैल, 2024 शनिवार को उदयपुर सिटी से 16.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (07.25/07.40, शनिवार), उज्‍जैन (09.00/09.05) एवं शुजालपुर(11.00/11.02) होते हुए सोमवार को सुबह 09.45 बजे सिकंदराबाद पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोलारम, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली डेक्‍कन, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, भोपाल, संतहिरदाराम नगर, शुजालपुर, उज्‍जैन, नागदा, शामगढ़, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर, अजमेर, नसिराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, मावली एवं राणाप्रताप नगर स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में  फर्स्‍ट एसी कम सेकंड एसी, सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।
ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button