प्रदेश
सिद्धि विनायक गणपति उत्सव समिति द्वारा 31 मार्च को विशाल भंडारे का आयोजन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २७ मार्च ;अभी तक; श्री सिद्धिविनायक गणपति उत्सव समिति नई आबादी द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 31 मार्च रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है।
विषय सम्बन्धित जानकारी देते हुए श्री सिद्धिविनायक गणपति उत्सव समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम चंदवानी एवं सचिव पारस मावर ने गत वर्ष हुवे आयोजन को लेकर बजट बैठक में जानकारी देते हुए कहा कि 31 मार्च को प्रातः 10ः00 बजे हवन पूजन और महा आरती कर प्रातः 10ः30 से भक्त जनों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन प्रारंभ होगा। संपन्न हुई।
बजट बैठक में भक्त के रूप में सम्मिलित हुए राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने अपने सुझाव देते हुए कहा कि श्री सिद्धिविनायक गणपति उत्सव समिति लगातार नवी बार इस प्रकार के भव्य भंडारे का आयोजन कर रही है और साथ ही विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों में भी यह समिति बढ़ चढ़कर सहभागिता करती है। मैं समिति के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए समिति के सदस्यों से आग्रह करूंगा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्त जनों के लिए समुचित व्यवस्था जुटाकर भंडारे का सफल आयोजन करें। इस अवसर पर समिति के संरक्षक त्रिलोक सिंह नारंग, राजेंद्र अग्रवाल, दिलीप मेहता सहित राजू चावला एवं अजय सिंह चौहान ने भी अपने सुझाव बजट बैठक में भक्त जनों के सामने रखें।
बैठक में समिति के कोषाध्यक्ष योगेश याग्निक ने आठवें भंडारे एवं अन्नकूट के आय व्यय का पत्रक पेश किया। बजट बैठक में समिति के सदस्य गण विवेक माथुर ,रमेश गंगवानी, शैलेंद्र सिंह राठौड़ ,जगदीश सेठिया, सुरेश बाबानी ,रमेश सिंह राठौड़ ,कन्हैयालाल टांक, कोमल पारलिया ,निलेश गुप्ता, संदीप सुरा ,बंटी गोविंद चाय, रमेश जायसवाल ,अंबालाल टॉक, दीपक सेठिया, अरुण भावसार, आकाश निगम, राजेंद्र सिंह चंद्रावत, कन्हैयालाल देशमुख, संतोष असवानी, विष्णु खींची, नारायण पोरवाल, मुकेश माली, कन्हैयालाल सोनगरा, मयंक मावर, सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी। बैठक में आभार संरक्षक दिनेश सेठिया ने माना। उक्त जानकारी आयोजन समिति के सदस्य निलेश जैन ने दी।