सीएम राईस विद्यालय शाहनगर के भवन निर्माण मे चल रहा था घटिया निर्माण, शिकायत के आधार पर की जा रही जांच
दीपक शर्मा
पन्ना २ दिसंबर ;अभी तक; पन्ना जिले मे निर्माण तथा विकास कार्यो मे भ्रष्टाचार चरमसीमा पर चल रहा है। ठेकेदार तथा विभाग के अधिकारी मिलकर घटिया निर्माण कराकर आर्थिक लाभ कमा रहें है। वर्तमान समय मे जिले के विभिन्न तहसील मुख्यालयो मे सीएम राईस विद्यालय भवनो का निर्माण कार्य लगभग तीस करोड की लागत से कराये जा रहें है। जिसमे ठेकेदार तथा संबंधित मानिटिरिंग एजेन्सी के अधिकारीयो की मिली भगत से घटिया मटेरियल का उपयोग कर निर्माण चल रहा है।
उदाहरण के तौर पर शाहनगर मे सीएम राईस विद्यालय भवन निर्माण कार्य मे जमकर गुणवत्ता युक्त मटेरियल का उपयोग किया जा रहा था। जिसके संबंध में मीडिया तथा स्थानीय लोगो ने शिकायते की गई थी। जिसको लेकर लोक निर्माण विभाग पीआईयू के वरिष्ट अधिकारीयो के निर्देश पर कार्यपालन यंत्री पन्ना तथा उनकी तीन सदस्यीय टीम द्वारा निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। जिसमे भारी अनिमित्ताए पाई गई। उसको लेकर संबंधित स्ट्रैक्चर को हटाकर फिर से निर्माण कार्य किये जाने के निर्देश दिये गयें तथा संपूर्ण मटेरियल के टेस्टिंग के लिए भी जिम्मेवारी सौपी गई। आंगे देखना है सही निर्माण कार्य किया जाता है या फिर मनमाने ढंग से जांच रिपोर्ट बनाकर वरिष्ट अधिकारीयो को भेज दी जाती है।