प्रदेश

सीए ब्रांच मंदसौर द्वारा आयोजित रन फॉर विकसित भारत मैराथन दौड़ में 500 प्रतिभागियों ने लिया भाग

महावीर अग्रवाल 
 
मन्दसौर ३० जून ;अभी तक;  पिछले दस वर्षों में भारत की आर्थिक प्रगति अत्यन्त तीव्र गति से हुई है और इसमें देश के चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट्स की भी विशेष भूमिका रही है। विकसित भारत का सपना हम सबका सपना है और हम सबको मिलकर इस सपने को पूरा करना है। भारत का बहुत प्राचीन सुनहरा इतिहास रहा है और हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्रीजी के नेतृत्व में हम 140 करोड़ देशवासी भारत को पुनः विश्व का सिरमौर बनाने के लिये अपना सब कुछ देने को तत्पर हैं। आज मन्दसौर सीए ब्रांच ने रन फॉर विकसित भारत का आयोजन कर एक शुरूआत दी है। इस दौड़ को हमें भारत को विश्व में सर्वाेच्च स्थान पर स्थापित करके ही दम लेना है।’
                                   उक्त विचार दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउण्टेन्ट्स ऑफ इंडिया की मन्दसौर ब्रांच द्वारा आयोजित रन फॉर विकसित भारत मेराथान दौड़ के शुभारम्भ अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने व्यक्त किये।
                                          कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि मन्दसौर सीए ब्रांच लगातार शैक्षणिक व स्वास्थ्य जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उनका यह प्रयास जनता के बीच में सीए परिवार को अत्यन्त लोकप्रियता प्रदान कर रहा है। ब्रांच इसी प्रकार से कर व उद्योग संबंधी जागरूकता के कार्यक्रम आगे भी आयोजित करे, उसमें हमारी सदैव हिस्सेदारी रहेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री विपिन जैन ने भी संस्था की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि ब्रांच द्वारा आयोजित किये जा रहे औद्योगिक जागरूकता सेमिनार के सकारात्मक परिणाम शीघ्र ही क्षेत्र को प्राप्त होंगे।
कार्यक्रम को पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल, रोटरी क्लब के गवर्नर श्री अनीष मलिक, श्री सोमिल नाहटा, योग गुरू श्री सुरेन्द्र जैन, श्री सुधीर लोढ़ा आदि ने भी संबोधित किया।
मन्दसौर ब्रांच के अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि मन्दसौर ब्रांच पूरे सप्ताह में प्रतिदिन नयी गतिविधि आयोजित कर रही है। सीए सप्ताह के दौरान पौधारोपण, विद्यार्थियों को उद्योग भ्रमण, एमएसएमई सेमिनार, क्रिकेट मैच का आयोजन, रक्तदान शिविर का आयोजन व आज मैराथन का आयोजन किया गया है। हमारा यही प्रयास रहा है कि नगर का प्रत्येक नागरिक किसी न किसी कार्यक्रम में हमारे साथ सहभागिता करे और हम सब मिलकर विकसित भारत का निर्माण करें।
मन्दसौर ब्रांच के उपाध्यक्ष व रन फॉर विकसित भारत के प्रोजेक्ट चेयरमैन सीए राजेश मंडवारिया ने बताया कि देश भर की प्रत्येक ब्रांच आज एक साथ प्रातः 6 बजे से इस मैराथन का आयोजन कर रही है। हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत का स्वप्न देखा है और उनके नेतृत्व में हम सभी सीए साथी उस स्वप्न को साकार करने के लिए अग्रणी भूमिका निभाने के लिये पूर्ण रूप से तत्पर हैं।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमेन सीए अंकुश जैन, सीए अंकित नागर, सीए योगेन्द्र जैन भी मंचासीन थे। अतिथियों का स्वागत सीए विरेन्द्र जैन, सीए नयन जैन, सीए अर्पित नागदा, सीए अंकित नागर, सीए अंकुश जैन, सीए योगेन्द्र जैन, सीए अर्पित नागर, सीए विनय अग्रवाल, सीए नितेश भदादा, सीए रोहन सोमानी, सीए अंकित श्रीमाल, सीए रचित जैन, सीए जय विजयवर्गीय, सीए राजेश जैन, सीए सिद्धार्थ विजयवर्गीय, सीए नितिन देवनानी, सीए सुशील जैसवानी, सीए सुबोध सिंहल, सीए अर्पित मेहता, सीए आशीष जैन, सीए तुषार कोठारी, सीए भानुप्रताप नीमे, सीए चेतन गुप्ता, सीए शुभम गुप्ता, सीए पंकज सोनी, सीए विश्वास श्रीमाल, सीए कुलदीप पाटीदार, सीए आयुष जैन आदि ने किया।
सीए सप्ताह में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सभी सीए साथियों व विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। इस दौरान योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने हास्य योग भी कराया।
डीआरपी लाईन से जैन कॉलेज तक करीब 3 किलोमीटर की इस मैराथन में स्कूलों के बच्चे, खिलाड़ी, सामाजिक संगठनों के सदस्य, महिलाएं सहित लगभग 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता को तीन वर्गों में आयोजित किया गया।
18 वर्ष से कम उम्र के प्रतिभागियों में बालक वर्ग में प्रथम श्री अजय कारूजा, द्वितीय श्री निर्भय धाकड़ व तृतीय श्री बलवीर सिंह रहे। बालिका वर्ग में प्रथम यशोदा मोगल, द्वितीय आरती कुमावत व तृतीय हर्षा रही।
18 से 35 वर्ष के प्रतिभागियों में पुरुष वर्ग में प्रथम श्री लोकेन्द्र सिंह, द्वितीय श्री राहुल चौधरी, तृतीय श्री अजय माली रहे। महिला वर्ग में प्रथम सपना (अपनाघर), द्वितीय रवीना व तृतीय स्थान रीना पाटीदार ने प्राप्त किया।
35 वर्ष से अधिक आयु ग्रुप में पुरुष वर्ग में प्रथम श्री निलेश बाफना, द्वितीय श्री सौमिल नाहटा व तृतीय श्री आदित्य पाटिल रहे। महिला वर्ग में प्रथम सीए जमीला लोखंडवाला, द्वितीय श्रीमती मनीषा मंडवारिया व तृतीय सीए प्रीति जैन रही।
सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करते हुए समस्त प्रतिभागियों को पौधे भी वितरित किये गये। साथ ही उन्हें बड़ा करने की शपथ भी दिलायी गयी।
कार्यक्रम का संचालन सीए रोहन सोमानी ने किया। आभार प्रदर्शन सीए विकास भंडारी ने किया।

Related Articles

Back to top button