प्रदेश

सेंट थॉमस विद्यालय में  समर कैम्प का आयोजन संपन्न “

 महावीर अग्रवाल

मन्दसौर  ३१ मार्च ;अभी तक;            सेंट थामस विद्यालय में प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस के दिशा निर्देश में सेंट थॉमस विद्यालय के विद्यार्थियों हेतु 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया ,जिसमें बैंड, कैलीग्राफी ,स्पोकन इंग्लिश, पर्सनालिटी डेवलपमेंट ,डांस, म्यूजिक, आर्ट एंड क्राफ्ट के साथ-साथ खेल गतिविधियां फुटबॉल, हॉकी ,वॉलीबॉल, खो खो, जूडो कराटे, बॉस्केटबॉल, राइफल शूटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया। कैंप के समापन समारोह  कार्यक्रम में सर्वप्रथम विभिन्न गतिविधियों में शामिल विद्यार्थियों का आगमन बैंड के साथ होने के पश्चात केरल से आए  बैंड मास्टर मिस्टर जो जो के द्वारा प्रशिक्षित विद्यालय बैंड समूह ने शानदार बैंड की प्रस्तुति दी ।
                            साथ ही  जुडो कराटे ,स्केटिंग, डांस, ड्रामा, म्यूजिक ,स्टोरी टेलिंग, पब्लिक स्पीकिंग की प्रस्तुतियों के साथ-साथ आर्ट एंड क्राफ्ट ,कैलीग्राफी आदि की प्रदर्शनीयो के द्वारा विद्यार्थियों ने अपने कौशल की प्रस्तुति दी ,जिसे सभी पालकगणों ने सहारा।इस अवसर पर संस्था मैनेजर फादर लारेन्स ने अपने संबोधन में कहा कि  विद्यार्थियों के जीवन में विभिन्न कौशल आत्मविश्वास को बढ़ावा देते है । छुट्टियों में समर कैंप बच्चों के कौशल को निखारने का समय  काफी फायदेमंद होता है । समर कैंप में कई तरीके की एक्टिविटी होती है, जिससे बच्चों का हिडेन टैलेंट सामने आता है। प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस ने कहा कि छुट्टियां बच्चों को कई तरह की लर्निंग एक्टिविटीज में इनवाल्व करने का सबसे अच्छा प्रयास होता है। यही समय होता है ,जब बच्चों को पढ़ाई के अलावा क्रिएटिव तरीके से चीजें सिखाई जा सकती है ।  क्रार्यक्रम में विधालय प्रबंधन द्वारा  विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ  छात्र – छात्राओं को  सम्मानित भी किया गया । व सभी प्रतिभागियों को   प्रमाण पत्र दिया गया ।   साथ ही सभी  प्रशिक्षक शिक्षकगणों के कार्य की भी विद्यालय प्रबंधक द्वारा सहराना दी गई । उक्त जानकारी संस्था की जनसंपर्क अधिकारी ने दी ।

Related Articles

Back to top button