सेल्स मैन से परेशान सलैया फेरन सिंह के उपभोक्ता महिनो से नही मिल रहा राशन
दीपक शर्मा
पन्ना ३१ मार्च ;अभी तक; जिले के शाहनगर तहसील अन्तर्गत ग्राम सलैया फैरन सिंह के उपभोक्ताओ ने कलेक्टर के नाम दिये गये आवेदन के माध्यम से बताया कि हम लोगो को कई महीनो से राशन नही मिल रहा है। जिससे हम लोग भारी परेशान है। सैल्स मैन द्वारा पीओएस मशीन मे फिंगर लगवा लिये जाते है तथा एक महीना छोडकर राशन का वितरण किया जाता है। अनेक उपभोक्ताओ को पांच पांच माह तक राशन नही मिल रहा है।
उपभोक्ताओ ने बताया कि अनेको बार जिम्मेवार अधिकारीयो से भी शिकायत की गई। उसके बावजूद समस्या का निराकरण नही हो रहा है। उपभोक्ताओ ने बताया कि विक्रेता अरूण खरे द्वारा राशन मे लगातार गोलमाल किया जाता है। मार्च माह खतम होने वाला है। उसके बावजूद अभी तक मार्च माह का खाद्यान वितरित नही किया गया है। जब सेल्स मैन से कहा जाता है तो उसके द्वारा बताया जाता है कि जिस माह मे खाद्यान आता है उसका वितरण हो जाता है और जिस माह मे नही आता है तो खाद्यान वितरित करना संभव नही है। इस प्रकार से उपभोक्ताओ का गुमराह किया जाता है। जबकी शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह उपभोक्ताओ को राशन वितरण करने के निर्देश है तथा कार्यालय समयानुसार प्रतिदिन दुकान खोलने के भी निर्देश है। लेकिन खाद्यान वितरक महीने मे दो चार दिन ही दुकाने खोलकर मनमाने ढंग से खाद्यान का वितरण करते है। स्थानीय उपभोक्ताओ ने जिला कलेक्टर से समाचार पत्र के माध्यम से प्रत्येक माह खाद्यान दिलाये जाने की मांग की है।