प्रदेश
सेवानिवृत्त होकर लौटे दो सैनिकों का अ.भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद सहित ग्रामवासियों ने किया भव्य स्वागत
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ मई ;अभी तक; भारतीय सेना से दो सैनिक सेवानिवृत होकर लौटे, दोनो सैनिकों का अ.भा.पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला मंदसौर की सुवासरा व शामगढ़ तहसील द्वारा संगठन की कैप, श्रीफल व माला से स्वागत सम्मान किया साथ ही जिले के सामाजिक संगठन, व ग्रामवासियों ने भी सेवानिवृत सैनिकों का स्वागत किया।
सैनिक हेड कांस्टेबल निर्मल कुमार जो सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त हुए उनका शामगढ़ रेलवे स्टेशन से ग्राम सगोरिया तक विभिन्न जगह स्वागत अ.भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद व नगर व ग्रामवासियों द्वारा स्वागत सम्मान किया। सुवासरा के सैनिक हवलदार श्रीलाल धाकड़ का स्वागत यात्रा का आयोजन सुवासरा मंडी स्टेशन से सुवासरा मुख्य मार्ग होकर ग्राम रूनीजा में निजनिवास स्थान पर भव्य स्वागत रखा गया है।
ग्राम वासियों द्वारा दोनो सेवानिवृत्ति सैनिकों का अपने अपने गांव नगर भ्रमण कर पुष्प वर्षा से सैनिकों का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत जुलूस में देशभक्ति के गानों से सैनिकों के साथ नगरवासी देशभक्तिमय हुए और जोरों सोरों से भारत माता के जय कारा से नगर भ्रमण कर पुष्प वर्षा भी की। पुलिस चौकी रूनिजा के चौकी प्रभारी पूर्व सैनिक एसआई सुरेंद्र सिंह सिसोदिया ने भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला मंदसौर के सुवासरा तहसील प्रभारी पूर्व सैनिक विष्णु नारायण चौधरी, शामगढ़ तहसील प्रभारी राजेश खारोल, संगठन उपाध्यक्ष महेश राठौर, मोहम्मद अकील, एसआई सुरेंद्र सिंह सिसोदिया, जगदीश धनगर जिला पंचायत सदस्य, मिथिलेश सिंह परिहार, शंकर धाकड़, भगवान सिंह,जगदीश पाटीदार, दिलीप जामलिया, बादर सिंह जादौन, लक्ष्मीनारायण सोलंकी, प्रेम कुमार सोलंकी, शिवसिंह तंवर, प्रमोद कुलदीप राठौड़ आदि उपस्थित रहे।