प्रदेश

सोलंकी की सेवानिवृत्ति पर विदाई-सम्मान समारोह का आयोजन

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २५ दिसंबर ;अभी तक;  वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन रतलाम मंडल के जावरा-मंदसौर ब्रांच सेक्रेटरी योगेंद्रसिंह सोलंकी (CPS) के पद से गत दिवस सेवानिवृत्ति हुए। शनिवार में मंदसौर रेलवे स्टेशन परिसर में यूनियन ने उनका विदाई/सम्मान समारोह का आयोजन िकया। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने सोलंकी परिवार की सेवाओं का उल्लेख करते हुए मंदसौर- रतलाम जिले में राजनीति व समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी बताया।

सुबह 11.30 बजे स्टेशन परिसर में हुए समारोह में सर्वप्रथम सोलंकी का यूिनयन पदािधकारियों द्वारा साफा,शाल श्रीफल एवं पुष्प मालाओं से स्वागत किया। श्रीमती सोलंकी का बुके देकर स्वागत किया गया। उसके पश्चात काॅ.मनोहर बारठ मंडल मंत्री, काॅ.नरेंद्र सोलंकी मंडल अध्यक्ष एवं सहायक मंडल मंत्री हृदेश पांडे का साफा बांधकर एवं पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। श्री सोलंकी जी को मंदसौर शहर के पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रामादेवी गुर्जर, श्री बंसीलाल जी गुर्जर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उपस्थित बड़ी संख्या में सक्रिय कार्यकर्ता, यूनियन पदाधिकारी ने पुष्प माला से स्वागत किया।

आयोजन में जावरा-मंदसौर ब्रांच सचिव पद के लिए श्री मिथिलेश मीणा(CPWI/JAO) श्री रणवीर सिंह(CPS/MDS) शाखा अध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित रतलाम से अशोक तिवारी मंडल कार्यालय ब्रांच सचिव, पंकज पंवार सामान्य ब्रांच सचिव, राजन सिंह नागदा ब्रांच सचिव जावरा-मंदसौर ब्रांच के ऑफिस कर्मचारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता श्री सुरेंद्र राव, संतोष सिराधना, आदित्य सिंह परिहार, श्याम सिँह चंद्रावत, घनश्याम मीणा, श्याम कदम, ईश्वर राठौर, विक्रम चौहान ने मनोनीत शाखा सचिव एवं अध्यक्ष का पुष्प मालाओं से स्वागत किया । कार्यक्रम में लगभग 200 कर्मचारी, पदाधिकारी, यूनियन के सक्रिय कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन शेखावत जी जिला इंटक अध्यक्ष एवं श्री सुरेंद्र राव द्वारा किया गया। समारोह में राजपूत समाज के पदाधिकािरयों के साथ ही विभन्न समाजों व गणमान्यजनों ने उपिस्थत रहकर श्री सोलंकी का स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button