प्रदेश

‘स्वतंत्र भारत में प्राचीन भारत की ज्ञान परम्परा पर कार्यक्रम का आयोजन

‘महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २० मई ;अभी तक;  राजीव गॉधी षासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव  के अंतर्गत दिनांक 20.05.2023 को कम्प्यूटर विभाग द्वारा ‘‘स्वतंत्र भारत में प्राचीन भारत की ज्ञान परम्परा पर कार्यक्रम‘‘ का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के.सोहोनी के सफल मार्गदर्षन एवं कम्प्यूटर संकाय समन्वयक एवं डायरेक्टर ;ठब्।द्ध डॉ. आर.सी.डाड के कुषल नेतृत्व में किया गया।
                                 कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य वक्ता के रुप में प्रो. नरेन्द्र बंधवार द्वारा कार्यक्रम के विषय पर विस्तारपूर्वक प्रकाष डाला गया। उसके बाद बी.सी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा दिप्ती बानिया ने भारत में प्राचीन आयुर्वेदिक चिकित्सा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया, इसके बाद दिषा पाटीदार द्वारा गुरुकुल पद्धति को अपनाने पर विषेष जोर दिया गया, अन्य विद्यार्थियों हिमांषी राठोड़ एवं महावीर पाटीदार ने भी प्राचीन काल से चली आ रही भारतीय ज्ञान परम्परा में योग एवं प्राचीन षिक्षा पद्धति पर अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेष चंदवानी जी द्वारा कम्प्यूटर संकाय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को बधाई दी गई। अंत में प्रो. चन्द्र प्रकाष आडवाणी द्वारा आभार प्रदर्षन किया गया।  इस आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में विभाग के प्रो. मनीष सोनी, प्रो. मनीष तिवारी, प्रो. उष्मिता सोनी, प्रो. पृथ्वीराज सिंह राठौड़, प्रो. रविन्द्र रामावत, प्रो. गौरव सोनी एवं श्री अषफाक हुसैन का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button