प्रदेश
स्वामी विवेकानन्द रंगोली प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 13 अक्टूबर अभीतक । नगर की धार्मिक एवं सामाजिक संस्था विनर क्लब मातृशक्ति वाहिनी द्वारा दीपावली त्यौहार के अंतर्गत भव्य स्वामी विवेकानन्द रांगोली प्रतियोगिता का शुभारंभ 13 अक्टूबर, रविवार को अग्रसेन मांगलिक भवन नरसिंहपुरा में किया गया। इस प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागी भाग लेकर अपनी रांगोली कला का प्रदर्शन कर रहे है।
प्रारंभ में मुख्य अतिथि भाारत विकास परिषद नेशनल प्रोजेक्ट मेम्बर श्रीमती रेखा पोरवाल, भारत विकास परिषद संस्कार प्रमुख श्रीमती दिप्ती व्यास, अग्रवाल समाज गर्ल्स क्लब अध्यक्ष सुश्री आशी गोयल, भावना आर्ट्स क्लास संचालिका रंगोली आर्टिस्ट सुश्री भावना लोहार, एफ एण्ड डी डांस क्लास संचालिका श्रीमती अमीषाा मोहनिया ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित किया तथा फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
अतिथियों ने कहा कि रंगोली एक प्राचीन कला है। विभिन्न रंगों से खूबसूरत आकृतियों में बनी रंगोली मनुष्य के मन में प्रसन्नता का भाव पैदा करने के साथ ही परिवार को एकता में पिरोने का संदेश भी देती हैं। रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन महिलाओं एवं बालिकाओं में छुपी हुई प्रतिभा निखरती है। प्रतिभागियों को सीखने के लिए एक मंच भी मिलता है । विनर क्लब बौद्धिक विकास के लिए समय- समय पर प्रतियोगिताएं आयोजित करता है जो साधुवाद का पात्र है।
उक्त जानकारी देते हुए क्लब के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया ने बताया कि दीप पर्व के पूर्व विनर क्लब मातृशक्ति द्वारा रंगों की इस परम्परा को विस्तृत रूप देते हुए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये रखी गई है जिसमें 16 प्रतिभागी भाग ले रहे है जिसमें से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतियोगियों को क्लब द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही अन्य प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिये जायेंगे।
इस अवसर पर विनर क्लब मातृशक्ति वाहिनी की शशि झलोया, निशा कुमावत, मालती गेहलोद, समता गुप्ता, मधु नारायणिया, सुधा मुंगड़, सुनिता कुमावत, सीमा चौरड़िया, पूजा ठाकुर, ममता पालीवाल, अंगुरबाला जैन सहित विनर क्लब परिवार के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन समता गुप्ता ने किया व आभार सुनीता कुमावत ने माना। उक्त जानकारी निशा कुमावत ने दी।