प्रदेश

हनुवंतिया में दो माह तक पर्यटक टेंट सिटी वाटर स्पोर्ट्स और जल थल तथा आकाश की रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे

मयंक शर्मा

खंडवा २१ दिसंबर ;अभी तक;  प्रदेश के जल पर्यटन केंद्र हनुवंतिया में आठवें जल महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को हुआ। नर्मदा नदी पर बने इंदिरा सागर बांध के बेकवाटर में बसे निमाड़ का सिंगापुर कहे जाने वाले हनुवंतिया में दो माह तक पर्यटक टेंट सिटी वाटर स्पोर्ट्स और जल थल तथा आकाश की रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे।

बुधवार शाम कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जल महोत्सव की शुरुआत की। इस मौके पर पर्यटन बोर्ड के उप संचालक युवराज पडोले सहित अन्य अधिकारी और भाजपा नेता मौजूद थे। पहले दिन में तेज हवा चलने की वजह से बोट का संचालन नहीं हो सका महोत्सव का समापन 20 फरवरी को होगा।

Related Articles

Back to top button