प्रदेश

हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान का संदेश दे रहा है जन अभियान

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २१ मई ;अभी तक;  हार्टफुलनेस संस्थान,मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद और नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था के माध्यम डिगांव माली सेक्टर ,नगर विकास प्रस्फुटन समिति के बैनर तले तीन दिवसीय एकात्म अभियान के तहत ध्यान शिविर का हुआ शुभारंभ जिसमें डॉ कौशल कुमार सक्सेना के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया साथी साथ  प्राकृतिक जैविक खेती के विषय में लोगों को जागरूक किया।
                                ध्यान का प्रशिक्षण देते हुए सभी को बताया कि आप हर रोज जिस तरह भोजन को आवश्यक क्रिया में लेते हैं उसी तरह ध्यान भी अपने जीवन में  आवश्यक रूप से अपनाना चाहिए हम सभी को रोज नियमित तरीके से ध्यान करना चाहिए जिससे सैकड़ों बीमारी तो दूर होगी साथी आपके जीवन मैं भी परिवर्तन होंगे और मनुष्य जीवन सफलता की ओर बढ़ेगा इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में ध्यान को स्थान देना चाहिए कार्यक्रम में सामाजिक सेवा संस्था के अध्यक्ष , सेक्टर प्रभारी दिनेश सोलंकी ने डिगांव माली सेक्टर की सभी पंचायतों सभी से नियमित समय पर ध्यान शिविर में आने की अपील की है तीनों ग्राम पंचायत स्तर पर योग शिविर में प्रतिभागी उपस्थित रहे ग्राम पंचायत सूरी के सरपंच भगवान पाटीदार, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष शांतिलाल पाटीदार, राजेंद्र सिंह राठौड़ ग्राम पंचायत पालिया मारु सरपंच पति बसंती लाल पाटीदार, सचिव बद्रीलाल जी आंजना ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र पाटीदार सचिव चमक लाल जी पाटीदार ग्राम पंचायत लील्दा से शिक्षक चेतन शर्मा ग्राम विकास भवन समिति के अध्यक्ष बदन सिंह, सचिव हरि सिंह और सभी ग्राम पंचायत में कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं योग उपस्थित हुए सभी कार्यक्रम के दौरान सह सेक्टर प्रभारी भगत सिंह राजपूत की मुख्य भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button