प्रदेश

हाई टेंशन विद्युत लाइन से उठी चिंगारियां खेतों में भड़की आग, किसानों की कटी फसल भी जली

दीपक शर्मा

पन्ना १८ अप्रैल ;अभी तक; पन्ना जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीपुरा में तेज हवा की वजह से 11 हजार केवी विद्युत लाइन के तार आपस में टकराने से उठी चिंगारियां खेतों में गिरने से देखते ही देखते आग भड़क गई, जिससे कई हेक्टेयर में खेतों में भूसा बनाने के लिए गेहूं की कटाई के बाद खड़ी नरवाई में आग भड़क गई, कुछ किसानों के खेतों में कटी रखी गेहूं की फसल भी जल गई है।

किसानों के द्वारा तत्काल इसकी सूचना ककरहटी नगर परिषद को दी गई और स्वयं मोटर पंप चलाकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। किसानों ने बताया कि लगभग 2 वर्ष पूर्व इसी प्रकार विद्युत लाइन से उठी चिंगारियों से खेतों में आग लगी थी जिसके बाद किसानों ने विद्युत लाइन के मेंटेनेंस की मांग उठाई थी लेकिन कोई मेंटेनेंस नहीं किया गया।

बताया गया है कि कहीं बिजली के तार खेतों में झूल रहे हैं तो कहीं खंभे टेढ़े लगे हुए हैं जिससे किसानों, फसलों और उनके पशुओं पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है।

Related Articles

Back to top button