हिमाचल प्रदेश में आयोजित एडवेंचर कैंप के लिए हुआ अर्पित का चयन
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १४ दिसंबर ;अभी तक; सेन समाज के होनहार छात्र अर्पित सेन परमार का एडवेंचर कैंप हिमाचल प्रदेश के चयन हुआ है। अर्पित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर की एनएसएस इकाई वरिष्ठ स्वयंसेवक है। अर्पित सेन ने परिवार, महाविद्यालय सहित सेन समाज का नाम रोशन किया है।
उक्त जानकारी देते हुए सेन समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष शंभुसेन राठौर ने बताया कि अर्पित सेन परमार शिमला, नरकंडा हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाले साहसिक शिविर में मंदसौर का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस शिविर हेतु विक्रम विश्वविद्यालय से 5 स्वयसेवको देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इंदौर से 5 स्वयसेवको का चयन हुआ है शिविर में स्वयंसेवकों को वैली क्रॉसिंग रिवर क्रॉसिंग पहाड़ पर चढ़ना आदि तरह की साहसिक गतिविधियां करवाई जाएगी ताकि स्वयसेवकांे का सर्वांगीण विकास हो सके।
सेन समाज के भजन सम्राट महेश गेहलोद, कवि नन्दकिशोर राठौर, डॉ. राजेश बोराना, शंभुसेन राठौर, अर्जुन सेन राठौर (छोटू), अंतिम देवड़ा, अनिल परिहार, मनीष राठौर (मोनू), विजय गेहलोद (गोटू), राजेश परिहार, फकीरचन्द परिहार, ब्रजेश सेन मारोठिया, राजेश चौहान, राजेश परमार, पिंकेश गेहलोद, शुभम मारोठिया, विजय खटोड़, अमरचन्द राठौर, विनोद देवड़ा, सतीश देवड़ा, गोपाल देवड़ा, पूर्व पार्षद रश्मि राठौर, मालती गेहलोद, मंजू सेन, संगीता देवड़ा आदि ने बधाई देते हुए अर्पित सेन परमार के उज्जवल भविष्य की कामना की है।