प्रदेश
10 संभागों के क्रिकेट खिलाड़ी14 से बुढ़ार में बिखेरेंगे जलवा
मोहम्मद सईद
शहडोल, 12 अक्टूबर अभी तक। ट्रांसपोर्ट नगरी बुढ़ार में अगले कुछ दिनों तक उदीयमान क्रिकेटरों की धूम रहेगी। मौका होगा मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग की 68वीं राज्य स्तरीय शालेय 14 वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 10 संभागों के खिलाड़ी शिरकत करने आ रहे हैं। इसमें शामिल खिलाड़ी मध्य प्रदेश टीम में चयनित होकर राष्ट्रीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने खेल कौशल का जलवा बिखेरेंगे। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कलेक्टर डॉ. केदार सिंह को आयोजन समिति का अध्यक्ष और जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल डॉ. मोहन पाठक को सचिव बनाया गया है।
राज्य स्तरीय शालेय 14 वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह 14 अक्टूबर को श्री कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम बुढ़ार में दोपहर एक बजे से आयोजित है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जयसिंहनगर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, विधायक, ब्यौहारी विधायक शरद जुगलाल कोल, भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, नगर पालिका परिषद धनपुरी की अध्यक्ष श्रीमती रविंदर कौर छावड़ा, नगर परिषद बुढार की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी शरावगी, नगर परिषद बकहो की अध्यक्ष मौसमी केवट और जनपद अध्यक्ष बुढार सुश्री उमा धुर्वे मंचासीन रहेंगी। कार्यक्रम के दौरान मार्च-पास्ट के पश्चात अतिथियों का उद्बोधन होगा और उसके बाद खेल प्रारंभ होगा।
क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए शहडोल से बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए ठहरने की व्यवस्था धनपुरी इनडोर स्टेडियम में स्थित कमरों और नेहरू डिग्री कॉलेज बुढार के छात्रावास में की गई है। बुढ़ार रेलवे स्टेशन में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां मेडिकल किट के साथ वाहन भी उपलब्ध रहेंगे जो खिलाड़ियों को आवास स्थल तक लेकर जाएंगे।
जानकारी के अनुसार क्रिकेट प्रतियोगिता में विशेष अंपायर राकेश त्रिपाठी बुढ़ार अपने आठ अंपायरों के साथ प्रतियोगिता का निर्णय तथा चयन करेंगे। संभागीय कीड़ा अधिकारी हाजी रईस अहमद और जिला कीड़ा निरीक्षक रामरूद्र पटेल भी संपूर्ण व्यवस्था में अपनी सहभागिता निभाएंगे।