प्रदेश
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सभी विद्यार्थियों की बनाई जा रही है अपार आईडी
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 17 नवंबर ;अभी तक ; जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र डाबी ने बताया कि,ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार )भारत के सभी विद्यार्थियों की स्कूलों के माध्यम से बनाई जा रही है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से संरेखित करते हुए यह पहल केंद्रीय सरकार द्वारा की गई है। वन नेशन वन स्टूडेंट के तहत यह विशेष पहल की जा रही है।
अपार आईडी निर्माण के नोडल अधिकारी आनंद डावर सहायक संचालक शिक्षा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी मंदसौर ने बताया की अपार आईडी बनाने के लिए सभी विद्यार्थियों के पालकों की बैठक आयोजित की गई है तथा उनसे सहमति पत्र भरवारा गया है। अपार आईडी 12 अंकों की होती है इसमें छात्रों के शैक्षिक रिकार्ड, परिपलब्धियां और अन्य जानकारियां होती है। यह आईडी विद्यार्थियों के शैक्षिक इतिहास का एकीकृत डाटाबेस तैयार करती है। इस आईडी का उपयोग विद्यार्थी अन्य राज्यों के बोर्ड में प्रवेश के लिए, उच्च अध्ययन हेतु उच्च अध्ययन के संस्थानों में प्रवेश के लिए उपयोग कर सकेंगे। सभी प्रकार के लाभ के लिए इस आईडी की जरूरत होगी।