प्रदेश

20 अप्रैल को मुख्‍यमंत्री श्री मोहन यादव का होगा भव्‍य स्‍वागत अभिनन्‍दन – श्री अटोलिया

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर १८ अप्रैल ;अभी तक;  भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एंव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, उज्जैन संभाग क्लस्टर प्रभारी एंव कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, एंव लोकसभा चुनाव संयोजक देवीलाल धाकड़ के मार्गदर्शन में मंदसौर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी सुधीर गुप्‍ता 20 अप्रैल को, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव, उप मुख्‍यमंत्री जगदीश देवडा आदि की गरिमामय उपस्थित में नामांकन पत्र प्रस्‍तुत करेगें । नामांकन पत्र प्रस्‍तुत करते समय राज्‍य सभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्‍यक्षगण नानालाल अटोलिया, पवन पाटीदार, संसदीय क्षेत्र के समस्‍त विधायकगण, प्रदेश पदाधिकारी एवं वरिष्‍ठ नेतागण उपस्थित रहेगें । नामांकन रेली आमसभा और रोड शो को एतिहासिक संपन्‍न कराने हेतु आज भाजपा जिला कार्यालय मंदसौर पर भाजपा जिलाध्‍यक्ष नानालाल अटोलिया ने भाजपा सौशल मिडिया, आईटी पदाधिकारियों, पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधिगण, नगर के पूर्व व वर्तमान पार्षदगण, व्‍यवस्‍था टोली की आवश्‍यक बैठक ली । बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्‍यक्ष नानालाल अटोलिया ने कहा कि आज के राजनैतिक परिदृश्‍य में सौशल मिडिया एवं आईटी की महत्‍वपूर्ण भूमिका है। हम सोशल मिडिया और टेक्नालॉजी का उपयोग कर हमारी पार्टी के कार्य एवं पार्टी की जनकल्‍याणकारी योजनाओं को गॉव-गॉव तक पहूचा सकते है  ।  अटोलिया ने कहा कि मेरा आपसे आग्रह है कि अपने-अपने जिम्‍मदारी वाले क्षेत्र में सघन सम्‍पर्क कर 20 अप्रैल को मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव की आमसभा एवं रोड शो में सम्‍म‍िलित कर उनका भव्‍य स्‍वागत-सत्‍कार करें । योजनाओं के लाभार्थी परिवारों से भी संपर्क कर उन्‍हेे इस आमसभा एवं रोड शो में सम्मिलित करें ।
आमसभा एवं रोड शो कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए व्‍यवस्‍थाओं में संलग्‍न पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए अटोलिया ने कहा कि मुख्‍यमंत्री के रुप में श्री मोहन यादव जी का भगवान पशुपति नाथ की नगरी मंदसौर में प्रथम आगमन हो रहा है आप सभी व्‍यवस्‍थाओं में जूटे पदाधिकारियों को अलग-अलग व्‍यवस्‍थाओं की जिम्‍मेदारी जिला भाजपा द्वारा दी गई है, मेरा आपसे आग्रह है कि आप दी गई जिम्‍मेदारी को सफलता पूर्वक पूर्ण करने हेतु तत्‍परता के साथ जूटे ।
बैठक में भाजपा जिला महामंत्री गणपतसिंह आंजना ने भी सम्‍बोधित किया ।
क्सम्‍पन्‍न हुई बैठकों में वरिष्‍ठ नेता मानसिंह माच्‍छोपुरिया, अनिल कियावत, सुषमा आर्य, धीरज पाटीदार, दुर्गा पाटीदार, राजेश पालीवाल, राजु चावला, शिवराजसिंह राणा घटावदा, प्रितेश चावला, निर्मला गुप्‍ता, मनुप्रिया यादव, रमादेवी गुर्जर, बसंत शर्मा, अरविंद सारस्‍वत, दिव्‍यांश सुराणा, सुयश राठौर, नम्रता चावला, इंद्रजीत भट्ट सहित सोशल मिडिया, आई.टी पदाधिकारीगण, वर्तमान एवं पूर्व जन‍प्रतिनिधिगण सहित पदाधिकारीगण, व्‍यवस्‍था टोली सदस्‍यगण उपस्थित रहे ।
उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जैन ने दी।

Related Articles

Back to top button