प्रदेश
70 लाख रुपए से ज्यादा गबन के मामले में फरार चल रहा पोस्ट मास्टर गिरफ्तार
मयंक शर्मा
खंडवा १७ अक्टूबर ;अभी तक ; जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस से जुड़े ग्राहकों के करीब 70 लाख रुपए से ज्यादा गबन के मामले में फरार चल रहे पोस्ट मास्टर को धनगांव थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। वह पिछले कई दिनों से फरार था।
डीएसपी अनिल चैहान ने कहा उसके द्वारा जो लोगों के खाते खोले गए उनका पैसा जमा नहीं किया गया। पुरानी डायरी में एंट्री कर के उन्हें दे दी गई। काफी लंबे समय से इनके द्वारा इस प्रकार का कार्य किया जा रहा था। शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई है। जो पुलिस को पासबुक मिली है, उसके अनुसार करीब 60 से 70 लाख रुपए का गबन इसने किया है। आरोपी लोगों के खाते खोलने के बाद उन्हें दूसरी पासबुक पर हाथ से एंट्री करके दे देता था। जब लोगों ने खाता चेक किया, जब उन्हें पता चला कि खाते में तो पैसा ही नहीं है।
डीएसपी ने बताया कि धनगांव थाना पुलिस इस पूरे मामले जांच कर रही है।आरोपी सुनील ग्राम सुलगांव में पोस्ट ऑफिस की एक ब्रांच है, पोस्ट मास्टर के पद पर पदस्थ था। सुनील के खिलाफ सुलगांव के ही धर्मेंद्र राठौड़ सहित कई लोगों ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था।
धर्मेंद्र ने कहा कि एफडी सहित अन्य ग्राहकों की जमा करने वाली राशि सुनील ने उनके खातों में जमा ना करते हुए खुद अपने पास रख ली। यह मामला उजागर हुआ, तो वह घर से भाग गया। सुनील को स्थानीय धनगांव पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में उसने गबन करना स्वीकार किया है। जिसके चलते आरोपी को ्रुगंुरूवार को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से पुलिस ने उसकी एक दिन की रिमांड मिली है।