प्रदेश

मनुष्य सच्चे व कल्याणकारी मित्र बनाये-साध्वी श्री अर्हताश्रीजी

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर १० जुलाई ;अभी तक;  चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में प्रतिदिन प्रातः 9 से 10 बजे तक साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 के प्रवचन हो रहे हैं साध्वी जी ने सोमवार को धर्मसभा में कहा कि मनुष्य को अपने मित्र कैसे बनाना है इस पर गहन चिंतन करना चाहिये। साथ में खाना खाने वाले, साथ में पीने वाले एवं साथ में बैठकर इधर उधर की बात करने वाले मित्र आपका कोई हित नहीं कर सकते है। जब भी मित्र बनाओ, सच्चे व कल्याणकारी बनाओ। जो मित्र आपको सही सलाह दे आपको धर्म पथ पर अग्रसर करे वही आपका सच्चा व कल्याणकारी मित्र है। हमें सच्चे व कल्याणकारी मित्र की बात मानना चाहिये तथा उस मित्र की कद्र करना चाहिये इसी में हमारा हित भी है। प्रभावना योग योग गुरू सुरेन्द्र कुमार जैन की ओर से वितरित की गई।

                             15, 16 व 17 जुलाई को आचार्य श्री सागरआनंदसूरिजी की जयंती मनेगी- 15, 16 व 17 जुलाई को आचार्य श्री सागरआनंदसूरिजी म.सा. की जन्म जयंती रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी में मनायी जायेगी। 15 जुलाई को मेमोरी गेम प्रतियोगिता आयोजित होगी। 16 जुलाई को आगम की पालकी यात्रा निकलेगी, 17 जुलाई को आगम की पूजा होगी। सभी कार्यक्रमों का समय प्रातः 8.30 बजे से 10 बजे तक रहेगा।

Related Articles

Back to top button