प्रदेश
गोरेगांव में आयोजित काव्योत्सव में अभय मेहता ने दी काव्य प्रस्तुति
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ९ जुलाई ;अभी तक; मृणालताई हाल, केशव गोरे स्मारक ट्रस्ट, गोरेगांव में चित्रनगरी संवाद मंच मुम्बई में देवमणि पाण्डेय व आकाश ठाकुर के संयोजन में काव्योत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मंदसौर से दशपुर रंगमंच के अध्यक्ष कवि, गायक पत्रकार अभय मेहता ने भी अपनी काव्य प्रस्तुति दी। मंदसौर से ललिता मेहता व आकांक्षा मेहता ने भी सहभागिता की।
इस युवा काव्योत्सव में तब्बसुम, अश्वनी मित्तल ‘ऐश’, मानव हरवानी, प्रथम परिश्रुत, शिवम् सोनी, रितिका श्रीतश्, उदय दिवाकर पांडेय, संदीप यादव और पीयूष पराग की विविधरंगी रचनाओं का श्रोताओं ने भरपूर लुत्फ़ उठाया।
काव्योत्सव का संचालन युवा शायर शिवम सोनी ने रोचक अंदाज़ में करके बेहतर सम्भावनाओं का संकेत दिया। ‘धरोहर’ के तहत मशहूर शायर कृष्ण बिहारी नूर की ग़ज़ल आकाश ठाकुर ने पेश की।
मंदसौर के अभय मेहता ने अपनी मौजूदगी से आयोजन की गरिमा बढ़ाई। युवा रचनाकारों की हौसला अफ़ज़ाई के लिए इस अवसर पर प्रो रामबक्ष, शायर उदयभानु सिंह, शायर नवीन जोशी नवा, कवि अनिल गौड़, शायर यशपाल सिंह यश, शायर जवाहर लाल निर्झर, क़मर हाजीपुरी, कवि राज विश्वकर्मा, कवि नरेश कुमार, कवयित्री सीमा अग्रवाल , डॉ मधुबाला शुक्ल, कवयित्री ज्योति त्रिपाठी, कवयित्री सविता दत्त, कवयित्री अर्चना वर्मा और गायिका दीपिका गौड़ मौजूद थे।
इस युवा काव्योत्सव में तब्बसुम, अश्वनी मित्तल ‘ऐश’, मानव हरवानी, प्रथम परिश्रुत, शिवम् सोनी, रितिका श्रीतश्, उदय दिवाकर पांडेय, संदीप यादव और पीयूष पराग की विविधरंगी रचनाओं का श्रोताओं ने भरपूर लुत्फ़ उठाया।
काव्योत्सव का संचालन युवा शायर शिवम सोनी ने रोचक अंदाज़ में करके बेहतर सम्भावनाओं का संकेत दिया। ‘धरोहर’ के तहत मशहूर शायर कृष्ण बिहारी नूर की ग़ज़ल आकाश ठाकुर ने पेश की।
मंदसौर के अभय मेहता ने अपनी मौजूदगी से आयोजन की गरिमा बढ़ाई। युवा रचनाकारों की हौसला अफ़ज़ाई के लिए इस अवसर पर प्रो रामबक्ष, शायर उदयभानु सिंह, शायर नवीन जोशी नवा, कवि अनिल गौड़, शायर यशपाल सिंह यश, शायर जवाहर लाल निर्झर, क़मर हाजीपुरी, कवि राज विश्वकर्मा, कवि नरेश कुमार, कवयित्री सीमा अग्रवाल , डॉ मधुबाला शुक्ल, कवयित्री ज्योति त्रिपाठी, कवयित्री सविता दत्त, कवयित्री अर्चना वर्मा और गायिका दीपिका गौड़ मौजूद थे।