प्रदेश

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने राजस्थान के चुरू जिले में अफीम की अवैध खेती को नष्ट किया

महावीर अग्रवाल

 मन्दसौर ५ मार्च ;अभी तक;  एंटी ड्रग ऑपरेशन के क्रम में, सीबीएन जावरा द्वारा प्रदान की गई विशिष्ट जानकारी के आधार पर, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स, एमपी और राजस्थान यूनिट के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने गांव-भरपालसर, तहसील-रतनगढ़ के एक खेत में तलाशी अभियान चलाया।  जिला-चूरू (राजस्थान) में 1760 वर्ग क्षेत्रफल में फैली अवैध अफीम पोस्त के पौधों की खेती को नष्ट किया गया।  एमटीआर.  अथवा दिनांक 04.03.2024 को 0.1760 हेक्टेयर।*

विशिष्ट खुफिया जानकारी प्राप्त होने के बाद कि ग्राम-भरपालसर, तहसील-रतनगढ़, जिला-चूरू (राजस्थान) के एक निवासी ने अपने खेत में अवैध अफीम पोस्त के पौधों की खेती की है और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल है, सीबीएन एमपी और राजस्थान इकाई के अधिकारियों की टीमों को शामिल किया गया।  03.03.2024 को भेजा गया।  जांच करने पर उक्त खेत में 1760 वर्ग मीटर में अवैध रूप से अफीम के पौधों की खेती होना पाया गया।  मीटर क्षेत्र.  ग्राम के पटवारी से भूमि के स्वामित्व का सत्यापन कराने के बाद क्षेत्राधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मौके पर ही अवैध अफीम पोस्त के पौधों को जब्त कर लिया गया तथा नमूने लिए गए।  एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

आगे की जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button