प्रदेश

अतिथि शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन

दीपक शर्मा

पन्ना ४ सितम्बर ;अभी तक ;  15 वर्षों से लगातार अतिथि शिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षकों का अब सब्र का बांध टूट रहा है शिक्षा विभाग की व्यवस्था में प्रत्येक वर्ष हजारों अतिथि शिक्षकों को बेरोजगार किया जा रहा हैं मुख्यमंत्री की घोषणाओं के बाद भी अतिथि शिक्षकों के हित में शासन और शिक्षा विभाग के द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही लगातार 15 वर्षों से अतीत शिक्षकों का शोषण हो रहा है जिसको लेकर अब अतिथि शिक्षकों का सब्र का बांध टूट पड़ा है और अब अतिथि शिक्षक सड़कों पर उतर आए हैं।

विगत सत्र पूर्व मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 2 सितंबर अतिथि शिक्षक महापंचायत भोपाल में घोषणा की गई थी जिस पर अतीत शिक्षकों के हित में जो घोषणाएं हुई थी वह आज दिनांक तक पूरी नहीं हुई जिसको लेकर पन्ना जिले कें हजारों अतिथि शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एवं पूर्व में की गई घोषणाओं को याद दिलाने हेतु कलेक्टर परिसर में जाकर ज्ञापन सोपा। ज्ञापन सोपने वालों में मुख्य रूप से अतिथि शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष रजनीश तिवारी पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र गर्ग अतिथि शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष गुनौर राघवेंद्र पाठक मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश तिवारी आईटी सेल विकास जैन भागवत राजा रामानुज प्यासी अनुराग पांडे सहित हजारों की संख्या में अतिथि शिक्षक उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button