वीरांगना अवंती बाई लोधी जयंती के संबंध में बैठक संपन्न
दीपक शर्मा
पन्ना १२ अगस्त ;अभी तक ; पन्ना जिले में वीरांगना अवंती बाई लोधी की 193 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता भाइचारा एवं सेवा पखवाड़ा के रुप में मनाई जा रही है। इसके साथ ही 21 दिनों का वृहद पौधरोपण अभियान भी चल रहा है। 16 अगस्त को ग्राम टिकुरहा से खोरा तक तिरंगा यात्रा एवं वाहन रैली निकाली जाना है। एवं ग्राम खोरा में भाईचारा सम्मेलन और मंचीय कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। 25 अगस्त को जिला मुख्यालय पन्ना के इन्द्रपुरी कॉलोनी में स्थित एवरसाइन गार्डन में जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा एवं नगर में विशाल वाहन रैली एवं शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।
कार्यक्रम के संबंध में ग्राम खोरा में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें चन्द्रशेखर सिंह लोधी शिक्षक, राजमन सिंह लोधी सरपंच बहिरवारा, शुभकान्त सिंह लोधी सरपंच खोरा, रामपाल सिंह, राजेन्द्र लोधी, शिवकुमार सिंह, चंदन सिंह, श्रीराम सिंह, अमर सिंह, अरविंद, शुभम सिंह, रोशन सिंह, रामनरेश सिंह, लालू काका बैद्य, प्रेम सिंह बैद्य, हेतराम खोरा, महन्तु सिंह अनेक लोग उपस्थित रहे।