प्रदेश

एक लाख रुपये कीमत की अवैध समेक जप्त  

 महावीर अग्रवाल
मन्दसौर  १४ जुलाई ;अभी तक;  एक लाख 30 हजार रु कीमत की 70 ग्राम अवैध स्मेक कीमती एक लाख रुपये 30 हजार रुपये की  जप्त कर बिना नंबर की काले रंग की हीरो सुपर स्पलेंडर मोटर साईकिल भी जप्त की ।
                                श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में श्री महेन्द्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) के निर्देशन में निरीक्षक श्री कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ ने कस्बा गरोठ द्वारा गत रात्रि मे सउनि धन्नालाल योगी (चोकी प्रभारी बोलिया) को एक मोटर साईकल पर दो व्यक्तियो के ग्राम सेमली दिवान से गरोठ तरफ अवेध मादक पदार्थ स्मेक पावडर लेकर आने की सुचना प्राप्त हुई , जो सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पावटी रेल्वे फाटक के पास नाकाबंदी की गई । जो एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिये जिन्हे रोककर उनका नाम पता पुछते अपना नाम विक्रम पिता अमृतदास बैरागी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सेमली दिवान थाना गरोठ व पवन पिता गोवर्धनलाल पोरवाल उम्र 42 वर्ष निवासी गरोठ का होना बताया जो दोनो व्यक्तियो की तलाशी लेते उनके कब्जे से 70 ग्राम अवेध स्मेक पावडर जप्त कर गिरफ्तार किया गया । कस्बा गरोठ , ग्राम पावटी व ग्राम पिपल्या मिठ्ठेशाह व अन्य स्थानो पर स्मेक पावडर बेचने वाले व पीने वालो को चिन्हित किया गया जिन पर भी अग्रिम कार्यवाही की जावेगी । पुलिस ने विक्रम पिता अमृतदास बैरागी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सेमली दिवान थाना गरोठ और पवन पिता गोवर्धनलाल पोरवाल उम्र 42 वर्ष निवासी गरोठको गिरफ्तार कर लिया है।मामले में जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button