अजयगढ पुलिस द्वारा अवैध हथियार बनाने वाले कारखाने मे मारा छापा दो आरोपी गिरफ्तार
दीपक शर्मा
पन्ना १४ अक्टूबर ;अभी तक; जिले मे अवैध हथियारो को निर्माण करने वाले अपराधी भी मौजूद है। जिन पर पुलिस द्वारा समय समय पर कार्यवाही की जाती है, इसी कडी मे अजयगढ पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भारी मात्रा मे अवैध हथियार बनाने वाले दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया है।
इसी तारतम्य में प्रभारी अनु. अधि. पुलिस अजयगढ़ श्री राजेन्द मोहन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक रामहर्ष सोनकर द्वारा पुलिस टीम के साथ मिलकर संदेही व्यक्तियो की जानकारी के संबंध में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दिनांक 13.10.2023 को थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक रामहर्ष सोनकर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम भुण्डा में खेत पर बने मकान में अबैध शस्त्र बनाने की देशी फैक्टरी में अबैध रूप से हथियार बना रहा है।
थाना प्रभारी अजयगढ द्वारा सूचना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो को दी गई। वरिष्ठ अधिकारियो के आदेशानुसार मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम भुण्डा पहुंचकर देखा गया। मौके पर एक खेत में घर के अंदर से आवाज आ रही थी, घर में पार्याप्त उजाला था। पुलिस टीम द्वारा उक्त घर को चारो तरफ से घेराबंदी कर दबिश दी गई जो घर के अंदर दो व्यक्ति मिले जो अबैध हथियार बना रहे थे। दोनो लोग कुछ बंदूके बनाये हुये रखे थे तथा अवैध हथियार बनाने की सम्पूर्ण सामग्री रखे थे जिनके संबंध में कागजात व रखे हुये हथियारो के लायसेंस पूंछे गये जो कोई कागजात नही होना पाये गये।
पुलिस टीम द्वारा दोनो आरोपियो को मौके पर गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के कब्जे से अबैध शस्त्र व अबैध शस्त्र बनाने की सामग्री (देशी फेक्टरी का सामान) जप्त किया गया। दोनो आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 481/23 धारा 25/27,25(1-इ) (ं) आर्म्स एक्ट कायम किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय अजयगढ़ पेश किया गया। जिन्हे न्यायालय से जेल भेज दिया गया है। 1. 6 नग देशी भरतल बंदूके (2) एक 315 बोर का हाथ का बना देशी कट्टा (3). तीन डब्बी पुटास एक डब्बी रोगन एवं 250 ग्राम बारूद व 21 रांगे व लोहे के मिश्रित छर्रे मय गोबर की कंडी के चूरा के, एक 315 बोर का जिन्दा कारतूस (4). एक अधबनी बाडी लकङी के बट व ट्रिगर के (5). एक हाथ भट्टी की पंखा ब्लोवर जिसमे टीन की नार लगी है (6).चार लोहे हथौड़ा ,हथौड़ी (7). एक हाथ ग्लेन्डर मशीन (8). 9 नग लोहे की रेती (9). दो लोहे की सन्सी (10). एक लोहे की ग्रिल मशीन (11). एक लोहे का प्लास (12). चार पेचकस (13). दो लोहे के छोटे बङे बाक (14). एक लकङी काटने की बङी आरी (15). दो फनर फ्रेम (16). चार लोहे के रूकना (17). छैः लोहे के बरमी (18.) पन्द्रह नग लोहे के छोटे बङे रिन्च पाना (19). बैरल बनाने की तीन छोटे बङे पाईप (20). एक लोहे का राँ घोङा (21). एक लोहे का इन्ची टेप (22). एक लोहे का अर्धगोलाकार सुम्मी का पाता (23). दो लकङी के छोटे बङे रुन्दा (24). तीन फेवीकोल की डब्बी (25). एक धार लगाने बाला पत्थर (26). दो लोहे की छोटी बङी निहरनी जिनमे लकङी का बेट लगा है (27). एक लोहे का चाप बनाने बाला राँ मटेरियल (बाईक का गियर) (28). एक लोहे की गुनिया (29). एक लोहे का आकङा (30). दो लोहे के छेद को बङा करने की नुकीली सुम्मी (31). पांच लोहे की छोटी बङी छेदी (32). चार पुराने इस्तेमाली रेत माल (33). दो लोहे के बसूला (34). तीन लोहे की अर्धगोलाकार सुम्मी (35). एक लोहे का सब्बल सरिया का बना हुआ (36). एक लोहे की कुल्हाङी को पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया है।