प्रदेश
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का तत्काल सर्वे कराकर लोगो को राहत राशि दी जायेः-राजेश वर्मा
दीपक शर्मा
पन्ना ६ अगस्त ;अभी तक ; पन्ना जिले मे विगत दो दिन से हुई भारी वारिश के चलते व्याप्क स्तर पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फसल नुकसानी एवं कच्चे रिहायशी मकान गिर गये है। जिसके चलते आम गरीब एवं किसानो को भारी नुकसान हुआ है।
उक्त मामले को लेकर गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विकास राजेश वर्मा ने क्षेत्र का भ्रमण करते हुए जायजा लिया तथा कलेक्टर सुरेश कुमार को पत्र सौपकर तत्काल टीम गठित कराने एवं प्रभावित क्षेत्रो का सर्वे कराकर राहत राशि दिलाये जाने का अनुरोध किया है। उन्होने बताया कि जहां एक ओर किसानो की फसलो का भारी नुकसान हुआ है, वहीं अनेक लोगो के मकान वारिष से बुरी तरह ध्वस्त हो गये है। इस लिए तत्काल राहत राशि दिलाई जाये।