प्रदेश
कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की गेट से लगभग 15 किलोमीटर दूर एक खेत में बाघ का शवमिला
आनंद ताम्रकार
बालाघाट ८ मार्च ;अभी तक; बालाघाट जिले में कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की गेट से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मुख्यालय करेली के एक खेत में बाघ का शव पढ़ा हुआ एक किसान को दिखाई दिया देखते ही देखते ग्रामीण की भीड़ लग गई शव मिलने की सूचना कान्हा प्रबंधन को फोन के माध्यम से दी गई।
कान्हा प्रबंधन का अमला घटनास्थल पर पहुंचा बाघ की मौत किस कारण से हुई है इसकी जांच की जा रही है लेकिन यह संन्देह व्यक्त किया जा रहा है शिकार के लिए बिजली के तार में फैले करंट से लग जाने से बाघ की मौत हुई होगी।