प्रदेश

सेंट थॉमस विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया     

महावीर अग्रवाल
मंदसौर ११ अक्टूबर ;अभी तक;     सेंट थॉमस विद्यालय में प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस के  मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस छात्राओं को सशक्तिकरण के संबंध में जानकारियां देकर मनाया गया  यह दिन बालिकाओं के अधिकारों और उन विशिष्ट कठिनाइयों के लिए समर्पित है, जिनका लड़कियों को दुनिया भर में सामना करना पड़ता है ।  साथ ही बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और  लड़कियों के प्रति समाज में समानता लाने के उद्देश्य से मनाया जाता है । उसी की श्रृंखला में सेंट थॉमस की शिक्षिका श्रीमती माधुरी मिश्रा मीता मेडम,जस्सी मेडम वं लुलु मैडम के सहयोग से बालिकाओं ने टी
                                     नृत्य-नाटिका के रुप मे नारी सशक्तिकरण का प्रस्तुतीकरण दिया । छात्रा दिव्या सैनी ने  अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर  भाषण दिया । कार्यक्रम का संचालन छात्रा प्रशंसा  चपरौत ने किया ,व धन्यवाद भाषण अवनी मालू ने दिया । उक्त जानकारी संस्था की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. संगीता सिंह रावत ने दी।

Related Articles

Back to top button