प्रदेश

अभिभाषक संघ चुनाव वायलॉज के अनुसार होने चाहिए न कि प्रस्ताव के आधार पर

पुष्पेंद्र सिंह

टीकमगढ़ 22 मई ;अभी तक; अभीतक ‘आगामी 1जून को होने जा रहे जिला अभिभाषक संघ के चुनाव में इसी संघ के संविधान के जिस अनुच्छेद (16)के प्रावधानों की आड़ में अध्यक्ष पद के लिए प्रेषित रघुवीर सिंह तोमर के नामांकन को निरस्त किया गया,जिला संघ के उस प्रावधान पर तोमर ने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि चुनाव वायलॉज के अनुसार होने चाहिए न कि प्रस्ताव के आधार पर!

                                  उल्लेखनीय है कि जिला अभिभाषक संघ की 20 दिसंबर 2022 की एक मीटिंग में अन्य प्रस्तावों के साथ यह प्रस्ताव भी पारित हुआ था जिसके तहत कोई व्यक्ति ‘एक पद पर दो बार निर्वाचित होने के बाद तीसरी बार उस पद के लिए चुनाव नहीं लड़ सकता’!रघुवीर सिंह दो बार संघ के अध्यक्ष पद के लिए चुने जा चुके हैं निर्वाचन अधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने इसीलिए उनका नामांकन स्वीकार नहीं किया जबकि जिला बार संघ की बैठक में तय तमाम प्रस्तावों,और नियमों को राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर से अनुमोदित होना चाहिए!लेकिन जिला बार संघ ने 20दिसंबर 22के उस मीटिंग के प्रस्तावों, नियमों को, जैसा कि अधिवक्ता मुकेश सोनी ने बताया कि तत्कालीन कार्यकारिणी ने उक्त एजेंडे को1जुलाई 2023को अनुमोदन के लिए जबलपुर भेजा था लेकिन उनका अनुमोदन नहीं किया गया था!मुकेश सोनी के कथन की पुष्टि अभ्यर्थी रघुवीर सिंह के निर्वाचन अधिकारी मानवेन्द्र सिंह के समक्ष प्रेषित किये गए राज्य परिषद जबलपुर के गुजरी 25अप्रैल के आधिकारिक पत्र से हो जाती है!जिसमें परिषद की सचिव गीता शुक्ला द्वारा स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि1जुलाई 2023को जिला संघ ने जो अनुमोदन हेतु पत्र भेजा था उस सम्बन्ध में राज्य परिषद ने न तो को आदेश दिया है और न ही किसी प्रकार का अनुमोदन किया है!इस मामले में निर्वाचन अधिकारी का पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका!हालांकि  इस मुद्दे को लेकर जिला अधिवक्ता संघ के तमाम सदस्यों के बीच तरह तरह की चर्चा जारी है!और वहीं दूसरी तरफ रघुवीरसिंह का नामांकन निरस्त होने के बाद उनके समर्थकों में नाराजगी है अब अध्यक्ष पद के लिए तीन अभ्यर्थी, अखिलेश कुमार नापित, अनिल त्रिपाठी और सुनील शर्मा मैदान में मुकाबला इनके बीच है अब देखना यह है कि जिला अधिवक्ता संघ के “प्रमुख” का ताज किसे मिलता है!

Related Articles

Back to top button