साहब सिंह को मिली बीमा दावा राशि
दीपक शर्मा
पन्ना १८ जनवरी ;अभी तक; ग्राम इटांय निवासी श्यामरानी की सड़क दुर्घटना में असमय मृत्यु होने पर मृतिका के पति साहब सिंह को बैंक की बीमा योजना का लाभ मिला है।
आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मध्यांचल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक जितेन्द्र प्रसाद मीणा द्वारा बीमा दावा की राशि 2 लाख रूपए नॉमिनी साहब सिंह के खाते में अंतरित की गई। मृतिका द्वारा बैंक की मुड़वारी शाखा में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 20 रूपए वार्षिक प्रीमियम पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा कराया गया था। 436 रूपए वार्षिक प्रीमियम अदा कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ भी खाताधारक को मिलता है।
सुरक्षा बीमा योजना में दुर्घटना में मृत्यु पर तथा जीवन ज्योति बीमा योजना में किसी भी कारण से बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर नामित व्यक्ति को दो लाख रूपए की राशि प्रदान की जाती है। 18 से 70 वर्ष का कोई भी बैंक खाताधारक व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना और 18 से 50 वर्ष के खाताधारक जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।