प्रदेश

कलेक्ट्रेट मार्ग पर भारी से अतिभारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित करने के लिए एसपी को लिखा* 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर १६ जुलाई ;अभी तक;  पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने नवीन कलेक्ट्रेट मार्ग पर भारी से अतिभारी वाहनों को प्रतिबंधित किए जाने के लिए एसपी अनुराग सुजानिया को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि शहर के मेघदूत नगर, केशव कुंज, यश नगर तथा सिद्ध श्री विहार रहवासी क्षेत्र से होते हुये जो फोरलेन सड़क मार्ग बना है इस मार्ग पर भारी से अतिभारी वाहन जैसे भारी से अतिभारी डंपर, भारी ट्रक, स्लिपर कोच बसें की आवाजाही रहती है इस मार्ग पर जैन मंदिर, कृष्ण मंदिर, हनुमान मंदिर, वात्सल्या पब्लिक स्कूल, डी-मार्ट, लॉयन डेन, नक्षत्र रिसोर्ट, हॉकी टर्फ विकेट, केन्द्रीय विद्यालय, एमआईटी कॉलेज, दशपुर विद्यालय, लोटस वेली विद्यालय तथा मेडिकल कॉलेज को जोडने वाला यह अतिव्यस्ततम सडक मार्ग हो गया है। इसलिए बच्चों एवं नागरिकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये बहुत तेज गति से लापरवाही के बीच बस्ती से निकलने वाले भारी से अतिभारी वाहनो पर रोक लगाई जाये।
                                 श्री सिसोदिया ने कहा कि नीमच और रतलाम के लिये जाने और आने वाली स्लिपर कोच बसें भी इसी मार्ग से तेज गति से लापरवाही पूर्वक आती है और जाती है उनसे संभावित दुघर्टना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। साथ ही आने वाले समय में इसी मार्ग पर अनेक शासकीय योजना के भवन तथा नवीन कॉलोनियां भी प्रस्तावित होने की प्रबल संभावनायें है। इसलिए इस मार्ग को भारी से अतिभारी वाहनो के लिये प्रतिबंधित किया जाये।

Related Articles

Back to top button