गुनौर में भू-माफियाओं द्वारा बेंच दी गई वेशकीमती शासकीय करोड़ो की जमीन, मुख्यमंत्री तक शिकायत होने के बावजूद नही हो रही कार्यवाही
दीपक शर्मा
पन्ना ६ सितम्बर ;अभी तक ; गुनौर तहसील मुख्यालय में बायपास रोड़ के खसरा क्रमांक1495/1 से 1495/7 की वेशकीमती जमीन को विक्रय करने वाले भू माफियाओं के विरोध में प्रदेश किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष अब्दुल रमजान चोहान ने ज्ञापन सोपते हुए कार्यवाही करने की मांग जिला कलेक्टर से की है।
उक्त ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि, मध्य प्रदेश शासन के आदेश क्रमांक 3186 दिनांक 10 फरवरी 2022 के संबंध में जांच कराई गई थी, तथा वेंश कीमती जमीन बेंचना सही पाया गया था उसके बावजूद आज दिनांक तक कार्यवाही क्यो नही की गई है। ज्ञापन मे उल्लेख किया गया है कि वर्ष 2021 में भी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा उक्त प्रकरण की जांच करने तथा कार्यवाही करने कलेक्टर को निर्देशित किया गया था। लेकिन लगभग दो वर्ष बीत जाने क बाद भी संबंधित भू माफिया के विरूद्ध आज तक कोई कार्यवाही नही की गई है। जबकी उक्त खसरा नम्बरो की करीब तीन एकड़ जमीन करोड़ो रूपये मे संबंधित भू माफिया द्वारा गरीब, हरिजन, पिछडा वर्ग व आदिवासीयों की शासकीय जमीन हडप कर स्वयं की बताई गई और करोड़ो मे बेंच दी गई। भू माफिया के डर तथा आतंक के कारण वेवश गरीब कुछ बोल नही रहें है। श्री चौहान नें संबंधित मामले में पन्द्रह दिवस के अन्दर निश्पक्ष कार्यवाही करने तथा दोषियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।