प्रदेश
पीजी कालेज में लोकार्पण तथा भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १५ अगस्त ;अभी तक; शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय] मंदसौर की स्थानीय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री नरेशजी चंदवानी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ- एल-एन- शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में दिनांक 14 अगस्त 2023 को मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की यशस्वी विश्व बैंक ¼वित्त पोषित½ परियोजनान्तर्गत 2 करोड़ से अधिक की लागत से भौतिकी प्रयोगशाला] वानस्पतिकी प्रयोगशाला एवं अतिरिक्त व्याख्यान कक्षों का लोकार्पण समारोह महाविद्यालय के श्री कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ एवं महाविद्यालय के श्री ओमप्रकाश पुरोहित प्रशासनिक भवन के सामने प्रांगण में स्थानीय प्रबंधन समिति द्वारा वित्त पोषित पेवर ब्लॉक कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंदसौर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री यशपाल सिंह जी सिसौदिया उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में दक्षिण मंडल अध्यक्ष माननीय श्री अजय जी आसेरी मंचासीन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष माननीय श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जावरा&मंदसौर&नीमच संसदीय क्षेत्र के सांसद माननीय सुधीर गुप्ता ने उक्त कार्यक्रम हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन] दीप&दीपन एवं श्री कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। स्वागत भाषण देते हुए स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी ने सभी अतिथियों का शब्द&सुमनों से स्वागत किया एवं सदन को सत्र 2022&23 की महाविद्यालयीन उपलब्धियों से अवगत कराया। विशेष अतिथि अजय आसेरी ने नवनिर्मित प्रयोगशालाओं और कक्षों को महाविद्यालय की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय को मिले नवीन कक्षों एवं प्रयोगशालाओं का लाभ क्षेत्र के विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए किया जावेगा। इस अवसर पर आप ने यह भी कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं और अधोसंरचना निर्माण हेतु खर्च राशि का सदुपयोग और रखरखाव हो सके इस हेतु जवाबदेही भी तय की जानी चाहिए। आपने कहा कि समस्त अधिकारियों] कर्मचारियों एवं यहां तक कि जनप्रतिनिधियों को भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से एवं नियमों और कानून के दायरे में रहकर करना चाहिए। आपने महाविद्यालय के अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को याद करते हुए कहा कि महाविद्यालय अभावों से व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के नए पड़ाव पार करते हुए निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर है। आपने मध्यप्रदेश शासन की नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न परीक्षाओं, प्रतियोगिताओं एवं खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें प्रोत्साहन के रूप में लैपटॉप] स्कूटी] साइकल इत्यादि सुविधाएं एवं छात्रवृत्तियां प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।
आपने महाविद्यालय में वर्तमान सत्र से प्रारंभ होने जा रहे नवीन पाठ्यक्रम बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स के विद्यार्थियों से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया] साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ- एल-एन- शर्मा] प्राध्यापक डॉ- बी-आर- नलवाया] डॉ- डी-सी- गुप्ता] डॉ- अशोक अग्रवाल] डॉ- विनीता कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में शोधार्थियों को पीएच-डी- अवार्ड होने पर सम्मानित किया।
लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्री क्षितिज पुरोहित] विधायक प्रतिनिधि श्री मिथुन वप्ता] श्री अरुण शर्मा] श्री अजीजुल्ला ] श्री राजाराम तंवर] कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ- उमा गगरानी] अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के श्री गुरदीपसिंह आंजना, श्री विजय गर्ग] श्री पार्थ जी परमार, श्री रोहन मारोठिया एवं कार्यकर्तागण] महाविद्यालयीन विद्यार्थियों सहित नगर के पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन हिंदी विभाग की डॉ- सीमा जैन ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के भूविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष एवं विश्व बैंक परियोजना की नोडल अधिकारी डॉ- विनीता कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया।