प्रदेश

बीजेपी की सदस्यता लो वरना जान से खत्म कर देंगे, चार अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज

रवीन्द्र वयस्क

छतरपुर PTI/भाषा / १७/ ०९/२४  जिले के बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगांव टोल प्लाजा [एनएच 39} के पास एनएचएआई  के एक ड्राइवर के बीजेपी की सदस्यता के विवाद पर ना सिर्फ मारपीट बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी  | पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला कायम किया है | 

 मानवेंद्र सिंह यादव (27) ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया है कि  मैं एन एच आई  में ड्राइवरी करता हूं|  साइड इंजीनियर की गाड़ी चलाता हूं | कल  12:00 बजे की बात है छतरपुर जिले के  टोल प्लाजा ें एच 39 देवगांव पर आया , मेरे साथ इंजीनियर साहब थे वह टोल प्लाजा के अंदर चले गए | मैं वहीं पास में रखे दुकान में नमकीन वगैरा लेने गया तो उसी दुकान के पास चार अज्ञात लोग आए और मुझसे कहने लगे कि तुम्हें  बीजेपी का सदस्यता से  जोड़ने के लिए मोबाइल नंबर बताओ तो मैंने कहा कि मुझे नहीं जोड़ना मुझे अपना नंबर नहीं बताना इसी बात को लेकर चारों अज्ञात को मुझे पूरी-पूरी गालियां देने लगे गालियां देने से मना किया तो हाथ थप्पड़ों से मेरे गाल में पीठ में मारपीट कर दिया जाते समय चारों कह रहे थे कि दोबारा सदस्य लेने से मना किया तो जान से खत्म कर देंगे फिर मैं जाकर अपने इंजीनियर साहब को बताया था फिर मैं अपने वाहन मालिक से विचार विमर्श कर आज  थाना रिपोर्ट को आया हूं | मैं बाहर का होने के कारण  उन लोगों को नहीं पहचानता

 छतरपुर एसपी अगम जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक की रिपोर्ट पर  बमीठा थाने में चार अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 296, 115 (2), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी गयी है।

 शिकायतकर्ता मानवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि देवगांव टोल प्लाजा पर आए थे एन एच आई  में ड्राइवरी करता हूं  टोल प्लाजा पर आया था  दुकान पर गया वहां कुछ अज्ञात लोग थे उन्होंने कहा मोबाइल नंबर बताओ हम तुम्हें बीजेपी का सदस्य बना देंगे हमने कहा भाई हमको नहीं बनना  है तो उन्होंने मुझे मारा मेरा मोबाइल ले गए फिर मोबाइल दूर फेंक दिया |

Related Articles

Back to top button