प्रदेश

मानसिक और शारीरिक तंदुरूस्ती के लिये ब्रह्माकुमारी ने निकाली  शांति यात्रा

महावीर अग्रवाल
मंदसौर ११ जून ;अभी तक;  भारत सरकार यूवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से एक अंतराष्ट्रीय अभियान वाय20 कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत ‘स्वास्थ्य तंदरूस्ती एवं खेल  युवाओं के लिए एजेंडा  नामक थीम पर अखिल भारतीय स्तर पर ब्रम्हाकुमारीज को साथ लेकर चलाया जा रहा है। जिसके तहत बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, नर्सिंग छात्राओ समेत अनेक गणमान्य नागरिकों ने शहर की सड़कों पर कदमताल कर शांति का संदेश दिया। यात्रा  आत्म कल्याण भवन तलेरा विहार से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः आत्म कल्याण भवन पर पहुची ।
                                 राजयोग एज्यूकेशन एण्ड रिसर्च फाउन्डेशन के यूथ विंग द्वारा निकाली जाने वाली इस यात्रा में विश्व में शान्ति के प्रकम्पन फैलाते हुए अपने जीवन में मानसीक और शारीरिक तंदुरूस्ती को लाने के  उद्देश्य से निकाली गई यात्रा को स्थानीय आत्म कल्याण भवन से  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मदनलाल राठौर, योग गुरु सुरेंद्र जैन, जिला खेल अधिकारी विजयेंद्र देवड़ा, बंशीलाल टांक ने झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। शांति की ऊर्जा को प्रवाहित करते हुए यात्रा सेवाकेन्द्र आत्म कल्याण भवन से प्रारम्भ होकर गुप्ता कचोरी, महाराणा प्रताप, श्री कोल्ड चौराहा, महारानी लक्ष्मीबाई चोराहा से पुनः आत्म कल्याण भवन पर पहुँची।इस दौरान लक्ष्मीबाई चौराहे पर शांति की ऊर्जा को प्रवाहित करते हुए योग किया गया। यात्रा के दौरान कई जगहों पर यात्रा का स्वागत भी किया गया।
शांति यात्रा में बीके श्यामा दीदी, हेमा दीदी, विद्युतलता दीदी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य समिलित थे।

Related Articles

Back to top button