प्रदेश

सीए जिला शाखा ने 8 महिला सीए का सम्मान किया

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ८ मार्च ;अभी तक;  सीए जिला शाखा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 महिला सीए का सम्मान  किया। मुख्य अतिथि डॉ. अनुरेखा जैन ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में सीए का अहम योगदान है। आपने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट समाज के निचले तबके के आर्थिक विकास हेतु अपना योगदान देवे। वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम अपने हाथ में लेवे। आपने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। हर दिन ही महिलाओं का है।
                                 स्वागत भाषण देते हुए द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स मंदसौर शाखा के चैयरमेन सीए दिनेश जैन ने कहा कि शीघ्र ही सीए स्टूडेंट्स के लिये क्लासेस मंदसौर में शुरू होने जा रही है। आपने कहा कि रीडिंग रूम की व्यवस्था विद्यार्थियों हेतु आरंभ की गई है। सीए फाउण्डेशन व इंटरमीडिएट परीक्षा शीघ्र ही वर्ष में तीन बार आयोजित की जायेगी। आपने बताया कि पहली बार मंदसौर से आईसीएआई की अखिल भारतीय प्रबंधन कमेटी की मीटिंग में 5 सदस्य भाग लेने कोलकाता जा रहे है।
                              महिला दिवस के अवसर पर सीए प्रीति जैन, सीए प्रिया अग्रवाल, सीए जमिला लोखण्डवाला, सीए प्राजवी जैन, सीए तृप्ति मेहता, सीए रंजना पाटीदार, सीए सलोनी जरक, सीए स्नेहा फरक्या का प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत किया गया।
                                  सीए पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि डॉ. अनुरेखा जैन स्वागत किया। पूर्व चेयरमेन सीए वीरेन्द्र जैन, सचिव सीए विकास भण्डारी, वाइस चेयरमैन राजेश मण्डवारिया, कोषाध्यक्ष सीए नयन जैन, कार्यकारी सदस्य सीए अर्पित नागदा का अधिवेशन में भाग लेने हेतु कोलकाता प्रस्थान करने पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सीए मयंक जैन, सीए आयुष जैन, सीए रितेश पारिख, सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, सीए सत्यनारायण काला, सीए नितेश भदादा, सीए योगेन्द्र जैन, सीए अंकित श्रीमाल, सीए चेतन गुप्ता आदि ने किया। कोषाध्यक्ष सीए नयन जैन को सभी ने जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन सीए आयुष जैन ने किया एवं आभार वाईस चेयरमेन सीए राजेश मण्डवारिया ने माना।

Related Articles

Back to top button