विश्व वर्ल्ड कार फ्री डे पर निकाली साईकिल यात्रा, लोगो को दिया पर्यावरण बचाने का संन्देश
दीपक शर्मा
पन्ना २२ सितम्बर ;अभी तक ; पन्ना जिले में पदस्थ निरीक्षक बखत सिंह द्वारा वर्ल्ड कार फ्री डे के अवसर पर पन्ना जिला मुख्यालय से अमझिरिया तक दस किलोमीटर साईकिल चलाकर पर्यावरण सुरक्षित रखने को लेकर संन्देश दिया है तथा लगातार बड़ रहे प्रदूषण को रोकने की दिशा में लोगो को अनेक प्रकार से अवगत कराया है।
उक्त साईकिल यात्रा में उनके बच्चो ने भी भाग लिया। इस अवसर पर बखत सिंह ने कहा जहां एक ओर साईकिल चलाने से किसी प्रकार का पर्यावरण प्रदूषित नही होता है, वहीं दूसरी ओर शरीर स्वस्थ रहता है। ज्ञात हो कि बखत सिंह पन्ना जिले के अनेक थानों मे प्रभारी के पद पर रहें है। इस दौरान इन्होने थाना स्थर पर अनेक समाजिक गतिविधियों का संचालन किया। बृजपुर में पदस्थी के दौरान मुफ्त शिक्षा पुस्तकालय का शुभारंभ किया था। जिसमें क्षेत्र के गरीब बच्चे पढनें के लिए आते थें और वह आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेते थें। उनके द्वारा मुफ्त कोचिंक भी बच्चो को दी जाती थी।