प्रदेश
आयुष्मान कार्ड के लिए विशेष अभियान चलाने के सीईओ ने दिए निर्देश
मोहम्मद सईद
शहडोल, 12 फरवरी अभी तक। जिला पंचायत शहडोल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश जैन ने
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिले में ऐसे हितग्राही जिनका आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है, उनके आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाएं। साथ ही जिले के समस्त अस्पताल, स्वास्थ्य केन्द्रों एवं ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाएं और वंचित रह गये हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाएं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जैन सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ले रहे थे।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जैन ने कहा कि ऐसे मृत्यु एवं जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन जो काफी समय से कार्यालय में लंबित हैं उन आवेदनों पर काम कर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर आवेदक को सूचित करें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जैन ने राजस्व महा अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देश दिए कि राजस्व महा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता के साथ कराना सुनिश्चित करे तथा कोई भी राजस्व से संबंधी आवेदन लंबित न रहे। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पूरे जिले में विद्युत विभाग का सर्वे कराएं एवं ऐसे ग्राम पंचायत, मोहल्ले एवं घर जिनमें किसी कारण विद्युत कनेक्शन प्रदाय नहीं किया गया है, उन्हें चिन्हित कर विद्युत कनेक्शन प्रदाय करें।
सी.एम. हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जैन ने निर्देश दिए कि संबंधित विभागों के अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का निराकरण सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ कराना सुनिश्चित करें जिससे ग्रेडिंग में सुधार हो सकें। बैठक में अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एन्टोनियो एक्का, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा, जिला कोषालय अधिकारी राममिलन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.के.लाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।