प्रदेश
उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में विभिन्न विषय में सर्टिफिकेट कोर्स आयोजित हुए
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ जून ;अभी तक; राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरविंद शुक्ला के विशेष निर्देश में उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में विभिन्न विषय में सर्टिफिकेट कोर्स आयोजित किए गए।
मीडिया प्रभारी डॉ अंकित पाण्डेय ने बताया की एक सप्ताह के इन कोर्स में सब्जी विज्ञान, फल विज्ञान, औषधि विज्ञान, जैविक खेती एवं प्रसंस्करण विषय पर कोर्स का आयोजन किया गया । इन कोर्स के अभ्यर्थियों का पंजीयन कर कोर्स में विषय की व्यवस्थित रूपरेखा बना कर विषय विशेषज्ञ द्वारा उन्नत प्रशिक्षण दिया गया।
समापन अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. इंदर सिंह तोमर ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि महाविद्यालय में इस कोर्स की प्रेरणा कुलपति डॉ. अरविंद शुक्ला से प्राप्त हुई। कुलपति श्री शुक्ला का विशेष निर्देश था कि छात्र थ्योरी के साथ ऐसे विषय का भी ज्ञान प्राप्त करे जो व्यवहारिक हो अनेक विषय का ज्ञान एक ही जगह प्राप्त हो। कुलपति की मंशानुसार छात्र और फैकल्टी का सर्वांगीण विकास हो इस कोर्स का मूल उद्देश्य रहा। आपने कहा कि सर्टिफिकेट कोर्स से छात्रों एवं वैज्ञानिकों के कौशल में वृद्धि का संवर्धन होता है।