प्रदेश
66 लाख रु से अधिक के चांदी के आभूषण जप्त
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ अक्टूबर ;अभी तक; जिले की नारायणगढ पुलिस की एसएसटी टीम द्वारा एक स्वीफट डीजायर कार क्रमांक जीजे 06 पीए 0445 से 9 बैग में चांदी के अलग अलग आभूषण कुल वजन करीब 95.67 किलो कुल कीमती करीबन 6696900 रू के बरामद करने में मिली बड़ी सफलता।
आगामी विधानसभा चुनाव को द़ष्टिगत रखते पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। इसी क्रम में आदर्श आचार आचरण संहिता के उल्लंघन करने वाले एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु श्रीअनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में थाना प्रभारी नारायणगढ श्री जितेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेत़त्व उनि संजय प्रताप सिंह व एसएसटी मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार मालवीय द्वारा दो संदेहियों के आधिपत्य वाली स्वीफट कार क्रमांक जीजे 06 पीए 0445 से 9 बैग में चांदी के अलग अलग आभूषण कुल वजन करीब 95.67 किलो कुल कीमती लगभग 6696900 रू की बरामद करने में मंदसौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
घटना का विवरण इस प्रकार है, थाना नारायणगढ क्षेत्रांतर्गत चंद्रमुखी बालाजी मंदिर के सामने मनासा पिपलियामंडी रोड झार्डा अंतर्जिला चेकिंग पाईंट पर एसएसटी टीम उनि संजय प्रताप सिंह व मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार मालवीय द्वारा मनासा तरफ से स्विफ्ट कार क्रमांक GJ06PA0445 आती हुयी को रोका जिसमे दो व्यक्ति बैठे थे जो कि चालक द्वारा अपना नाम लालाराम पिता मिश्रीमल रावल जाति बलाई निवासी दुसरा प्लोर 214 धनलक्ष्मी अपार्टमेंट , सरनमचार रास्ता के पास , वडोदरा गुजरात का बताया तथा पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम प्रकाश पिता शांतिलाल साल्वी निवासी ग्राम जिलोला थाना अमेट जिला राजसमंद राजस्थान का बताया । जिनकी गाडी की डिक्की खुलवाकर चेक करते डिक्की के अंदर काले 9 बैग मे चांदी के जेवरात भरे होना पाये गये , उक्त व्यक्तियों से जेवर के संबंध मे बिल की पुछते कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया । बाद मोके पर आवागमन चालु होने व सुरक्षा की दृष्टी से थाने आकर कुल 9 बैग मे कुल 95.67 किलो ग्राम चांदी (मय बारदान) कीमत करीबन 6696900 रुपये को विधिवत जप्त किया गया ।