प्रदेश

स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष (नियमित, स्वाध्यायी एवं पूरक) विद्यार्थियों की वोकेषनल/ओपन इलेक्टिव विषयों की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 06/07/2024 को

महावीर अग्रवाल

मंदसौर ४ जुलाई ;अभी तक; राजीव गांधी षासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डा. बी.आर.नलवाया ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष के विषयों एम.एस. आफिस (ओपन इलेक्टिव)ए वेब डिजाईनिंग,एवं द्वितीय वर्ष के विषयों वेब डिजाइनिंग (ओपन इलेक्टिव)ए वेब डेवलपमेंट (वोकेषनल) तथा बी.सी.ए. प्रथम वर्ष हेतु पर्सानालिटि डेवलपमेंट (वोकेषनल) व बी.सी.ए. तृतीय वर्ष (ओल्ड स्कीम) के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 06/07/2024 को आयोजित की जा रही है। प्रायोगिक परीक्षा के दिन सभी विद्यार्थी निर्धारित समय से आधा घण्टा पूर्व कम्प्यूटर विभाग में अनिवार्यतः उपस्थित रहें। विस्तृत जानकारी विद्यार्थी कम्प्यूटर विभाग के सूचना पटल पर देख सकते है।

Related Articles

Back to top button