प्रदेश

चार करोड की लागत से बनाये जा रहे छात्रावास के गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य का जिला पंचायत अध्यक्षा ने किया निरीक्षण

दीपक शर्मा

पन्ना २७ जून ;अभी तक; जिले मे लगातार ठेकेदारो द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराये जा रहें है। जिससे आमजन प्रतिनिधी तथा जनता परेशान है लगातार शिकायते करने के बावजूद भी घटिया निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदारो के खिलफ कोई कार्यवाही नही हो रही है। सत्ताधारी पार्टी के जन प्रतिनिधी भी जिले के भ्रष्टाचार से परेशान है।

                                   पवई विधानसभा के अन्तर्गत आदिवासी बाहुल्य कल्दा पठार में करीबन साढे 4 करोड़ की लागत से छात्रावास भवन का निर्माण में गुणवत्ता विहीन सामग्री से किया जा रहा है। जिसका निरीक्षण जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीनाराजे द्वारा किया गया तथा व्याप्क स्तर पर अनिमित्ताए पाई गई। उन्होने संबंधित ठेकेदार को निर्माण कार्य मे सुधार कार्य कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि सही कार्य नही किया गया तो तुम्हारी शिकायत मुख्यमंत्री एवं वरिष्ट अधिकारीयों से करेगें। इसके पूर्व उक्त कार्य का निरीक्षण जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष संजय नगायच द्वारा भी किया गया था। उन्होने भी भारी अनिमित्ताए देखी थी। निर्माण कार्य में बगैर नीव के कमजोर बीम के सहारे निर्माण किया जा रहा है तथा रेत के स्थान पर डस्ट एवं कच्ची ईटो का भी प्रयोग किया जा रहा है। यह तो मात्र एक उदाहरण है पूरे जिले मे निर्माण कार्यो मे व्याप्क स्तर पर फर्जीवाडा चल रहा है। आंगे देखना है संबंधित मामले मे क्या कार्यवाही होती है।

Related Articles

Back to top button