प्रदेश
जिले मैं भाजपा – कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला, गोंडवाना, बसपा सहित अन्य पार्टी के प्रत्याशी भी मैदान मैं
छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिंदवाड़ा 26 अक्टूबर ;अभी तक; जिले मैं विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन शेष रहे गए है वही इस बार छिंदवाड़ा जिले की 5 विधानसभा सीटों मैं 11 लाख 94 हजार 447 कुल मतदाता है जिसमे पुरुष मतदाता 6 लाख 1 हजार 99, महिला 5 लाख 93 हजार 332 एवं थर्ड जेंडर 18 मतदाता मतदान करेंगे।
जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा मैं कुल 7 विधानसभा सीट थी जिसमे विगत दिनों पांढुर्ना, सौसर को मिलाकर अलग से जिला बनाया गया था जिसमे पांढुर्ना जिले की 2 विधानसभा मैं कुल 4 लाख 24 हजार 654 कुल मतदाता, जिसमे पुरुष 2 लाख 17 हजार पुरुष एवं 2 लाख 7 हजार 494 महिला एवं थर्ड जेंडर 2 मतदान करेंगे
दोनों जिले मिलाकर कुल 7 विधासनभा मैं 16 लाख 19 हजार 101 मतदाता है जिले मैं 1934 मतदान केंद्र बनाये गए है जिले मैं आचार सहिता लागू होते ही धारा 144 लागू कर दी गई है जिले मैं भाजपा – कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है वही गोंडवाना, बसपा सहित अन्य पार्टी के प्रत्याशी भी मैदान मैं उतरे हुए है लगातार प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर रहे है
जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा से 9 बार संसद रह चुके कमलनाथ का यह दूसरा विधानसभा चुनाव है इसके पूर्व कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक दीपक सक्सेना ने अपनी सीट से त्याग पत्र दिया था जिसके बाद छिंदवाड़ा सीट से उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बने थे
मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें छिंदवाड़ा से उपचुनाव लड़ना था जिसमे वे भाजपा के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के सामने खड़े हुए थे जहा उन्होंने 25 हजार 837 वोटो से विवेक बंटी साहू को हराया था वही इस बार भी छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम एवं वर्तमान प्रत्याशी कमलनाथ भाजपा के विवेक बंटी साहू के साथ एक बार फिर खड़े हुए है जिले मैं भाजपा – कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है
कांग्रेस ने इस बार सभी सात प्रत्यशियो को पुनः टिकट दी है किसी मैं भी फेरबदल नहीं किया गया है साथ ही छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने किसी भी महिला को टिकट नहीं दी है वहीं भाजपा ने परासिया *ज्योति डेहरिया* और अमरवाड़ा से *मोनिका बट्टी* को महिला उम्मीदवार के रूप में विधानसभा प्रत्याशी घोषित किया है सात सीट में से 4 सीट नए प्रत्याशियों को बनाया गया है एक बार फिर इस बार छिंदवाड़ा की सातों सीटों पर आपसी टक्कर दोनों पार्टी में जबरदस्त मानी जा रही है वही भाजपा से विवेक बंटी साहू ने अपना नामांकन भर दिया है वही कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ ने भी अपना नामांकन भरा है
देखना होगा आगामी विधानसभा चुनाव में कमल खिलेगा या कमलनाथ भारी पड़ेंगे साथ ही अन्य पार्टी के प्रत्याशी समीकरण बिगाड़ सकते है
छिंदवाड़ा जिले से भाजपा एवं कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार है
छिंदवाड़ा – कांग्रेस = कमलनाथ
भाजपा =विवेक साहू (बंटी)
परासिया – कांग्रेस – सोहन वाल्मीकि
भाजपा – ज्योति डहेरिया
जुन्नारदेव – कांग्रेस – सुनील उइके
भाजपा – नत्थन शाह
अमरवाड़ा – कांग्रेस – कमलेश शाह
भाजपा – मोनिका बट्टी
सौसर- कांग्रेस – विजय चौरे
भाजपा – नाना भाऊ मोहोड
पांढुर्णा – कांग्रेस – निलेश उईके
भाजपा – प्रकाश उईके
चौरई – कांग्रेस – सुजीत चौधरी
भाजपा – लखन वर्मा
—